---विज्ञापन---

धांसू है Sanjay Dutt का ‘शैतान’ अवतार, Leo देख नेटिजन्स बोले- ‘एक भी सीन मिस मत करना’

Leo Thalapathy Vijay Sanjay Dutt: लियो में संजय दत्त भी जबर्दस्त अवतार में नजर आए हैं। इस फिल्म में वह विलेन के किरदार में विजय से दो-दो हाथ करते हुए नजर आ रहे हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 19, 2023 08:17
Share :
Leo Thalapathy Vijay Sanjay Dutt
image credit: social media

Leo Thalapathy Vijay Sanjay Dutt: साउथ सिनेमा को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। फैंस भी अपने को-स्टार की फिल्मों का बेसब्री से करते रहते हैं। आज सिनेमाघरों में थलपति विजय स्टारर फिल्म ‘लियो’ रिलीज हो गई है। धांसू फिल्म में विजय का एक्शन अवतार देखने के बाद तो फैंस थिएटर में सीटियां और तालियां बजा रहा हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म की क्लिप्स भी शेयर की जा रही हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई इस फिल्म में थलपति विजय की जमकर तारीफ कर रहा है। इसके अलावा संजय दत्त भी जबर्दस्त अवतार में नजर आए हैं। इस फिल्म में वह विलेन के किरदार में विजय से दो-दो हाथ करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये Murder Mystery फिल्में देख सन्न रह जाएगा दिमाग, जानिए किस OTT प्लेटफार्म पर हैं मौजूद?

 

---विज्ञापन---

ट्रेंड कर रहे संजय दत्त

लियो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट इस कदर है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बंपर हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में जवान को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ ‘लियो’ ने साल 2023 की ओपनिंग डे के लिए सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल इस फिल्म को लेकर साउथ के साथ-साथ हिंदी पट्टी के दर्शकों में भी भरपूर क्रेज देखने को मिल रहा है। इस क्रेज की वजह कहीं न कहीं संजय दत्त भी हैं। यही वजह है पहले दिन का पहला शो देखने के बाद लियो के साथ-साथ सोशल मीडिया पर संजय दत्त भी जमकर ट्रेंड कर रहे हैं।

एडवांस बुकिंग में तोड़ा जवान का रिकॉर्ड

थलापति विजय स्टारर और लोकेशन कनगराज के निर्देशन में बनी ‘लियो’ ओरिजनली तमिल में बनी फिल्म है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक विजय की फिल्म की मंगलवार रात तक 17 लाख 54 हजार 235 टिकटें बिक चुकी थीं। इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से 34.25 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। बता दें कि शाहरुख खान की जवान की पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 15.75 लाख की टिकटें बिकी थीं। ऐसे में लियो ने जवान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।

https://twitter.com/nobuddy97421879/status/1714702731989184551

फैंस को मजेदार लगी लियो

इसी बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है। लोग इस फिल्म को धांसू बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी क्लिप शेयर करने के बाद इस फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। रेड जायंट मूवी के ओनर उदयनिधि स्टालिन ने ‘लियो’ का स्पेशल शो देखा है और इसपर अपना रिव्यू भी शेयर किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘थलापति विजयअन्ना की ‘लियो’, लोकेश कनकराज की बेस्ट फिल्म मेकिंग।’ वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, लियो’ एक ऐसी दिलचस्प शानदार फिल्म है, जिसपर विजय को अपने करियर में करने पर गर्व महसूस होता है.. इसमें एक भी सीन मिस करने की हिम्मत न करें, सभी सीन इस फिल्म का आहम हिस्सा हैं.. सीट लीग फिल्मों में एक ट्रेंडसेटर।’

https://twitter.com/BanrakasBaba/status/1714814451088769452

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 19, 2023 08:17 AM
संबंधित खबरें