---विज्ञापन---

Leena Nagwanshi: छत्तीसगढ़ में 22 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने की आत्महत्या, पुलिस को इस रिपोर्ट का इंतजार

Leena Nagvanshi: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी (Leena Nagvanshi) के फैंस के लिए एक काफी दुखत खबर है। छत्तीसगढ़ के रियागढ़ जिले की रहने वाली लीना नागवंशी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। उनके माता-पिता ने लीना को अपने ही घर की छत पर पाइप से लटका हुआ पाया, जिसके बाद से उनके […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 28, 2022 22:37
Share :
Leena Nagvanshi: घर में फंदे से लटकी मिली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लाश, अब पुलिस को इस रिपोर्ट का इंतजार
Leena Nagvanshi: घर में फंदे से लटकी मिली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लाश, अब पुलिस को इस रिपोर्ट का इंतजार

Leena Nagvanshi: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी (Leena Nagvanshi) के फैंस के लिए एक काफी दुखत खबर है। छत्तीसगढ़ के रियागढ़ जिले की रहने वाली लीना नागवंशी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।

उनके माता-पिता ने लीना को अपने ही घर की छत पर पाइप से लटका हुआ पाया, जिसके बाद से उनके माता-पिता गहरे सदमें में हैं।

https://www.instagram.com/p/Cg1yFgQhS-w/?utm_source=ig_web_copy_link

लीना नागवंशी एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं और उनका एक यूट्यूब चैनल भी था। उनके छोटे वीडियो और इंस्टाग्राम रील्स लोग काफी पसंद किया करते थे। लोग हैरान और जानने के लिए काफी परेशान हैं कि लीना ने ऐसा कदम क्यों उठाया होगा।

और पढ़िए – Alia Bhatt Unseen Pics: आलिया भट्ट ने शेयर की शादी, प्रेग्नेंसी और वेकेशन 2022 की खास झलकियां, यहां देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/CictNPAIfaZ/?utm_source=ig_web_copy_link

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी।

परिवार को कोई शक नहीं है 

जानकारी के मुताबिक, लीना के परिजनों को भी उनकी हत्या पर शक नहीं है। बता दें कि लीना ने मरने से एक दिन पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस वीडियो पोस्ट किया था।

मां ने बताया कि उस समय वह बाजार गई हुई थी लेकिन दोपहर में जब घर लौटी तो लीना अपने कमरे में नहीं थी। इसके बाद वह छत पर उनकी तलाश में गईं, जहां उन्होंने लीना को फंदे से लटका पाया।

और पढ़िए –Nakuul Mehta: सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ को अलविदा कहने वाले हैं नकुल मेहता, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

https://www.instagram.com/reel/CkAdSbrhxjy/?utm_source=ig_web_copy_link

लीना नागवंशी बीकॉम थर्ड ईयर (B.Com third year) की पढ़ाई कर रही थी। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। उनके रील्स को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जाता था।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Dec 28, 2022 05:34 PM
संबंधित खबरें