---विज्ञापन---

Nakuul Mehta: सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ को अलविदा कहने वाले हैं नकुल मेहता, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

Nakuul Mehta: सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) के मुख्य करिदार एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले हैं। पर्दे पर उनके इस रोल को फैंस काफी पसंद करते हैं। इस सीरियल के पहले पाट को भी लोगों से काफी प्यार मिला था वहीं दूसरे […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 28, 2022 15:07
Share :
Nakuul Mehta
Nakuul Mehta

Nakuul Mehta: सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) के मुख्य करिदार एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले हैं।

पर्दे पर उनके इस रोल को फैंस काफी पसंद करते हैं। इस सीरियल के पहले पाट को भी लोगों से काफी प्यार मिला था वहीं दूसरे पाट ने भी लोगों को खुब इंप्रेस किया।

सीरियल छोड़ने से पहले नकुल ने कही ये बात

नकुल ने बताया कि, ‘शो को बहुत प्यार मिला, हालांकि कई लोगों को संदेह था जब हमने शुरुआत की क्योंकि हमने एक प्रतिष्ठित शो लिया (और इसे फिर से बनाया)। लेकिन इसके लिए यात्रा करना और लोगों तक उस तरह से पहुंचना, मुझे लगता है कि यह वास्तव में खास रहा है। मैं रचनात्मक रूप से महसूस करता हूं, इतने लंबे समय तक इसका हिस्सा रहा हूं। कहानी कई जगहों पर जा रही है और मुझे लगता है कि आगे जाकर इसमें कुछ भी नया नहीं है जो मैं इसमें ला सकता हूं। मैं राम का किरदार निभाने को मिस करूंगा।’

इस वजह से नहीं किए 4 साल काम 

बता दें कि उन्होंने अपने 10 साल के करियर में तीन टीवी शो किए हैं। एक्टर ने ये भी बताया कि वह अपने आखिरी टीवी शो ‘इश्कबाज’ के बाद थक गए थे और इसलिए उन्होंने चार साल का ब्रेक लिया। नकुल ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मैंने पिछले 18 महीनों में मेकर्स और फैंस को अपना बकाया चुका दिया है। इसके अलावा, आपको पता होना चाहिए कि कब जाना है और कब जाने का समय है। शो में बने रहना, इसे जारी रखना और प्यार प्राप्त करना आकर्षक है लेकिन मेरा सवाल और क्या है। मैं खुद को चुनौती देते हुए देखता हूं। मेरे पास बहुत सी चीजों को ना कहने और बड़ी चीजों के लिए खुद को सुरक्षित रखने का धैर्य और लचीलापन है।’

यहां जानें क्यों छोड़ रहे सीरियल

नकुल मानना है कि ‘वह बहुत अधिक शो नहीं करते हैं क्योंकि हर कुछ महीनों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाना सही नहीं है। खासकर तब जब फैंस आपके टीवी किरदारों में इतने डूबे हुए हैं। एक बार जब कोई दर्शक आपको शिव या राम की भूमिका निभाने के लिए खरीद लेता है, तो मुझे लगता है कि दो महीने में एक और किरदार लेना और कहना अन्याय है, ‘अब मुझे इस (चरित्र) के रूप में स्वीकार करें। अब मैं विश्वसनीयता और सम्मान के लिए काम करता हूं।’

आगे उन्होंने ये भी कहा कि, ‘आज, आप टेलीविजन या फिल्म पर स्टार हो सकते हैं, लेकिन हम सभी दर्शकों का समय उधार लेना चाहते हैं और मैं इसे हल्के में नहीं लेता। मेरे लिए, मुझे फिर से जीवन जीने और सेट पर वापस जाने की जरूरत है क्योंकि सेट पर आप केवल जीवन को सारांशित करते हैं। इससे मुझे अपने दर्शकों के लिए नई चीजें लाने में मदद मिलती है ताकि मैं उन्हें कुछ नया दे सकूं और मेरी अगली परियोजना का नमूना लेने की विश्वसनीयता बनी रहे। इस उद्योग में कमाई करना मुश्किल है जो मैंने रास्ते में सीखा है।’

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Dec 28, 2022 03:07 PM
संबंधित खबरें