---विज्ञापन---

Lara Dutta की अपकमिंग वेब सीरीज का टीजर आउट, देखें…

Ranneeti Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड (Ranneeti: Balakot & Beyond) में दिखाई देने वाली हैं। ये सीरीज जल्द ही जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। वेब सीरीज की फर्स्ट टीजर भी जारी हो गई है, जिसे खुद लरा दत्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Aug 13, 2023 20:35
Share :
Lara Dutta Upcoming Web Series Ranneeti Teaser OUT
Lara Dutta Upcoming Web Series Ranneeti Teaser OUT

Ranneeti Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड (Ranneeti: Balakot & Beyond) में दिखाई देने वाली हैं। ये सीरीज जल्द ही जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। वेब सीरीज की फर्स्ट टीजर भी जारी हो गई है, जिसे खुद लरा दत्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

Ranneeti Teaser OUT

20 सेकंड लंबी क्लिप की शुरुआत पहाड़ों में एक धमाके से हुई जहां दो कारें एक धमाके के साथ टकराती हैं। वहीं, वॉयस वॉयस ओवर में कहा गया है, “ये एक नया रन है, और इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है।”

---विज्ञापन---

टीजर वीडियो में, कई लड़ाकू विमान एक-दूसरे का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीजर शेयर करते हुए लारा दत्ता ने कैप्शन में लिखा, “रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड, सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक नई सीरीज। #RaneetiOnJioCinema, जल्द आ रही है। बने रहें!” हालांकि, इस 20 सेकंड की टीजर में लारा दिखाई नहीं देती हैं।

लारा दत्ता के अलावा, इस अपकमिंग वेब सीरीज में आशीष विद्यार्थी, जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा, प्रसन्ना, सुनील सिन्हा, आकांक्षा सिंह और सिकंदर खरबंदा भी हैं।

यह भी पढ़ेंः Jailer की सक्सेस देख गदगद हुए Rajinikanth, पहुंचे बद्रीनाथ

आखिरी बार इस सीरीज में नजर आई थीं लारा दत्ता

लारा को हाल ही में विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा में विलायत हुसैन के किरदार में देखा गया था। यह एक क्राइम ड्रामा है जो अगाथा क्रिस्टी के रहस्यमय उपन्यास द सिटाफोर्ड मिस्ट्री पर आधारित है। इसके अलावा वह फिल्म इश्क-ए-नादां का भी हिस्सा थीं। अभिषेक घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नीना गुप्ता, मोहित रैना, श्रिया पिलगांवकर, मृणाल दत्त और कंवलजीत सिंह भी थे।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Aug 13, 2023 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें