Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Vikas Sethi ने एयर होस्टेस से रचाई थी शादी, रियलिटी शो से हुए पॉपुलर, फिर जुदा की राहें

Vikas Sethi Divorce With First Wife Amita: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) फेम विकास सेठी का निधन हो गया है। एक्टर के निधन से सब बेहद दुखी हैं। इस बीच आइए उनके परिवार और निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं।

Vikas Sethi
Vikas Sethi Divorce With First Wife Amita: टीवी इंडस्ट्री से बीते दिन बेहद दुखद खबर सामने आई, जिसने न सिर्फ दर्शकों का, बल्कि हर किसी का दिल तोड़ दिया। टेलीविजन के मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर विकास सेठी अब हमारे बीच नहीं रहे। जैसे ही एक्टर के निधन की खबर आई, हर कोई हैरान रह गया। पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। विकास के जाने के बाद सभी उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं। साथ ही लोग एक्टर के पहली पत्नी से तलाक की वजह भी जानना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि आखिर विकास का पहली वाइफ से तलाक क्यों हुआ था?

पहली वाइफ से इस वजह से अलग हुए थे विकास

गौरतलब है कि विकास सेठी टीवी की दुनिया का एक पॉपुलर नाम थे। इसलिए जाहिर है कि एक्टर का फैनबेस भी खूब बड़ा होगा। विकास सेठी ने पहली शादी अमिता से की थी, जो एक केबिन क्रू थीं। फैंस को भी यह जोड़ी बहुत पसंद आती थी। दोनों ने एक साथ नच बलिए में भी हिस्सा लिया था, लेकिन दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं रहीं और जल्दी ही दोनों का रिश्ता टूट गया।

तलाक पर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया

बता दें कि इस जोड़े ने अपने तलाक के बारे में ज्यादा बात नहीं की थी। हालांकि तलाक के कुछ दिन बाद ही विकास अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए थे। अपने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए वे साल 2017 में जान्हवी से मिले थे, जो अब उनकी दूसरी वाइफ हैं।

विकास के परिवार में कौन-कौन?

विकास सेठी के परिवार की बात करें तो विकास अपने पीछे पत्नी जान्हवी और जुड़वां बेटों को छोड़ गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 सितंबर को विकास का निधन हो गया था। नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से एक्टर ने दुनिया को छोड़ दिया। विकास 48 साल के थे और लोगों के दिल के बेहद करीब भी थे। यह भी पढ़ें- साउथ की दो हसीनाएं… मराठी गाना और धमाकेदार डांस, बहन संग इस एक्ट्रेस का वीडियो वायरल


Topics:

---विज्ञापन---