TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

KRK trolls Hrithik Roshan: केआरके ने ऋतिक को बताया गंजा, बोले- हेयर पैच पहनना भूल गए..

मुंबई: कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले के आरके अक्सर सेलेब्स को ट्रोल करते देखे जाते हैं। इसी कड़ी उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। अभी पढ़ें – Shocking! […]

KRK trolls Hrithik Roshan: केआरके ने ऋतिक को बताया गंजा, बोले- हेयर पैच पहनना भूल गए..
मुंबई: कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले के आरके अक्सर सेलेब्स को ट्रोल करते देखे जाते हैं। इसी कड़ी उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। अभी पढ़ें Shocking! टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने किया सुसाइड, मौके से मिला नोट अपने ताजा ट्वीट में केआरके ने ऋतिक रोशन (KRK trolls Hrithik Roshan) के गंजे पैच को लेकर उनका मजाक बनाया है। नेटिजेंस भी उनकी पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अपनी नाराजगी जता रहे हैं। दरअसल, ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन को हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ एक शादी में शामिल होते हुए देखा गया था। हमेशा की तरह इस दौरान भी वो एकदम डैशिंग दिख रहे थे। व्हाइट पैंट सूट में जंच रहे ऋतिक गर्लफ्रेंड सबा और दूल्हा दुल्हन के साथ खड़े होकर बातें कर रहे हैं, तभी वीडियो में एक्टर के माथे का पैच नजर आ जाता है। वीडियो को पीछे से शूट किया गया है यही वजह है कि एक्टर के पीछे का आंशिक रूप से गंजापन साफ नजर आ रहा है। इस वीडियो को केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "जब #Hrithik Roshan अपने बालों का पैच पहनना भूल गए।" इतना ही नहीं, केआरके ने खुद को सुधारा और एक अन्य ट्वीट में मजाक में कहा, "क्षमा करें, जब उन्होंने अपने हेयर पैच ठीक से नहीं पहने थे।" लोगों ने इस ट्वीट को देखते ही केआरके को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। फैंस ने ऋतिक का सपोर्ट करते हुए कमाल राशिद को ही ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा "यह @iHrithik सर की ब्रेन सर्जरी के बाद हुआ जब वह घायल हो गए। तेरे जेसे डाउन ग्रेड लोगों को अजीब लग सकता है ये। अपनी औकात कितनी बार दिखाएगा बे @iHrithik कृपया सर उसके खिलाफ कुछ कार्रवाई करें। कुछ ज्यादा बोल रहा है” दूसरे ने लिखा, "जिनके अपने घर शीशे के हो वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते.." एक अन्य ने उनकी फ्लॉप फिल्म देशद्रोही का हवाला देते हुए लिखा, "एचआर सिर्फ आपको कॉपी करने की कोशिश कर रहा है .." अभी पढ़ें Doctor G Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी हुई जबरदस्त कमाई, जल्द पार कर सकती है 10 करोड़ का आंकड़ा बता दें, ऋतिक इस समय 48 साल के हैं और एक फाइन वाइन की तरह एज (उम्र बढ़ना) कर रहे हैं। फैंस उनकी पर्सनालिटी के चलते उन्हें ग्रीक गॉड कहकर पुकारते हैं और कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता। वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उनकी फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज हुई है। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics: