Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Kriti Sanon ने रिलेशनशिप पर लगाई मुहर? रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग तस्वीर शेयर कर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

Kriti Sanon: कृति सेनन ने कबीर बहिया के साथ तस्वीर शेयर कर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ पर लोगों को चर्चा करने पर मजबूर किया है। एक्ट्रेस के पोस्ट में क्या है चलिए जानते हैं।

Kriti Sanon
Kriti Sanon: कृति सेनन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। उनका नाम काफी समय से कबीर बहिया (Kabir Bahia) के साथ जोड़ा जा रहा है। 'दो पत्ती' फेम एक्ट्रेस कृति सेनन कई दिनों से अपने रिलेशनशिप को लेकर चल रही अटकलों के कारण खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कभी इनकी चोरी-छिपे विदेश में छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें लीक हो रही हैं तो कभी ये रूमर्ड कपल साथ में दिवाली सेलिब्रेट करता हुआ नजर आ रहा है। परिवार के बीच दोनों को साथ में फेस्टिवल सेलिब्रेट करते देख फैंस के मन में पैदा हुआ शक गहरा हो रहा है।

कृति सेनन ने कबीर बहिया के साथ शेयर की तस्वीर

वहीं, अब जो हुआ है वो इस चिंगारी को और भी हवा दे रहा है। अब एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है जिसके बाद फैंस एक बार फिर इन दोनों के रिश्ते पर बात करने पर मजबूर हो गए हैं। कृति ने कुछ देर पहले रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इतना ही नहीं कृति सेनन ने कबीर के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है। क्या एक्ट्रेस ये सब करके अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने कन्फर्म करना चाहती हैं?

पोस्ट ने दी आग को हवा

अब ये सवाल तो किसी के भी मन में उठ सकता है। कृति सेनन का लेटेस्ट पोस्ट अब काफी सनसनी मचा रहा है। जब इसकी इतनी बात हो ही रही है तो ये भी जान लेते हैं कि कृति सेनन ने आखिर पोस्ट क्या किया है? बता दें, कृति ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी से एक सेल्फी शेयर की है। इस फोटो में दोनों साथ में बेहद क्लोज आकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं और बेहद खुश लग रहे हैं। दोनों की स्माइल बता रही है कि इन्हें एक-दूसरे की कंपनी कितनी पसंद है। बीच के पास ली हुई इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृति सेनन ने स्पेशल कैप्शन भी लिखा है। [caption id="attachment_958423" align="aligncenter" ] कृति सेनन ने शेयर किया पोस्ट[/caption] यह भी पढ़ें: Shraddha Arya ने बच्चे के जन्म से पहले लिया शॉकिंग फैसला, सुन टूट जाएंगे फैंस के दिल

क्या बोलीं कृति?

कृति ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे K! तुम्हारी मासूम स्माइल हमेशा जिंदा रहे!' अब कृति ने तो रूमर्ड बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश कर दिया, लेकिन फैंस के लिए ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। अब सभी इनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। जिस तरह अब कृति खुलकर कबीर बहिया संग तस्वीरें शेयर कर रही हैं, हो सकता है जल्द ही ये दोनों सबके सामने अपना प्यार कबूल कर लें। फिलहाल तो फैंस को भी उस उसी दिन का इंतजार है।


Topics:

---विज्ञापन---