---विज्ञापन---

मशहूर फैशन डिजाइनर का 32 साल की उम्र में निधन, कैसे हुई Kim Rieul की मौत?

Kim Rieul Passed Away: फैशन इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बेहद कम उम्र में मशहूर फैशन डिजाइनर का निधन हो गया है। जिसके बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 12, 2025 11:12
Share :
korean designer kim rieul passed away bts in modern hanboks died age of 32
Kim Rieul Passed Away. File Photo

Kim Rieul Passed Away: फैशन इंडस्ट्री से आज सुबह एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर फैशन डिजाइनर किम रिउल का सिर्फ 32 साल की उम्र में निधन हो गया है। निधन की पुष्टि उनके परिवार की तरफ से की गई है। के-मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीटीएस और मोनस्टा एक्स जैसे टॉप के-पॉप आइडल के लिए ड्रेस डिजाइन करने वाले किम रिउल के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए डिजाइनर के निधन पर यकीन करना फैंस के लिए मुश्किल हो गया है। वह सोशल मीडिया पर किम रिउल के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

कैसे हुई किम रिउल की मौत?

डिजाइनर किम रिउल के परिवार ने हैंक्युंग के साथ एक फोन कॉल पर मौत की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘ये सच है कि किम रिउल का कल निधन हो गया है।’ हालांकि परिवार की तरफ से किम रिउल की मौत की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। परिवार की तरफ से कहा गया है कि वह बाद में मौत के कारण का खुलासा और जानकारी देंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार संग डांस कर क्यों ट्रोल हुईं Urvashi Rautela? हेट स्टोरी एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

किम रिउल का करियर

बता दें कि हनबोक डिजाइनर किम रिउल का जन्म 1993 में उत्तरी जिओला के नाम वोन में हुआ था। बतौर फैशन डिजाइनर अपना करियर शुरू करने वाले रिउल को साल  2016 में खुद के ब्रांड ‘रिउल’ के तहत हनबोक डिजाइन से पहचान मिली थी। उन्होंने  के-पॉप सनसनी बीटीएस सदस्यों (आरएम, जिन, सुगा, जे-होप, जिमिन, वी और जंगकुक) के लिए ब्लैक आउटफिट्स डिजाइन की थी।

---विज्ञापन---

फोर्ब्स के 30 अंडर 30 एशिया में शामिल

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हनबोक डिजाइनर किम रिउल को 2023 में फोर्ब्स के प्रतिष्ठित 30 अंडर 30 एशिया में से एक के रूप में नॉमिनेट किया गया था। बेहद कम उम्र में इस उपलब्धि को हासिल करने पर वह बेहद खुश थे।

अपने फ्यूचर पर बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मैं चाहता हूं कि जब लोग कोरिया के हाई लेवल ब्रांड के बारे में पूछें तो वह कॉन्फिडेंट होकर रिउल का नाम ले सकें।’ उनकी अचानक मौत से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 12, 2025 11:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें