---विज्ञापन---

Konkona Sen Sharma Birthday: शादी से पहले प्रेग्नेंसी को लेकर विवादों में रहीं कोंकणा, ठुकरा चुकी हैं बड़ी हॉलीवुड फिल्म

Konkona Sen Sharma Birthday: कई फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रही हैं।

Edited By : Vandana Saini | Dec 3, 2023 07:00
Share :
Konkona Sen Sharma Birthday
Konkona Sen Sharma Birthday (Image Credit - Instagram)

Konkona Sen Sharma Birthday: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा को आपने फिल्मों में देखा होगा। अपने 20 साल के करियर में कोंकणा सेन शर्मा ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो कई बंगाली फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कोंकणा ने अपने करियर की शुरुआत ही साल 2000 में एक बंगाली फिल्म ‘एक जे आछे कन्या’ से की थी। हालांकि, एक्ट्रेस एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर बंगाली फिल्म ‘इंदिरा’ में काम कर चुकी हैं, जो साल 1983 में आई थी, लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान साल 2001 में आई इंग्लिश फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ (Mr and Mrs Iyer) मिली थी।

इस फिल्म को एक्ट्रेस की मां अपर्णा सेन ने प्रोड्यूस किया था। इसके बाद एक्ट्रेस (Konkona Sen Sharma) ‘पेज 3’ में नजर आई, जहां से उनके करियर को नई ऊंचाइयां मिली। इस फिल्म में कोंकणा विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ नजर आई थीं और उन्होंने एक बेबाक पत्रकार का किरदार निभाया था। इसके अलावा कोंकणा ‘लक बाई चांस’, ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘वेक अप सिड’ और ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्खा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।

---विज्ञापन---

शादी के पहले हो गई थीं प्रेग्रेंट 

इतना ही नहीं कोंकणा सेन शर्मा को उनके शानदार अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। हालांकि, एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रही हैं। खासकर तब जब एक्ट्रेस शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो कोंकणा शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) से साल 2010 में शादी कर ली थी। हालांकि, इन खबरों को लेकर एक्ट्रेस ने कभी अपना रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन इसको लेकर एक्ट्रेस काफी लंबे समय तक चर्चाओं में रही थीं। इसके बाद दोनों ने साल 2020 में तलाक ले लिया था। दोनों का एक बेटा हारून है।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: दूसरे ही दिन Animal ने पार किए 100 करोड़, Sam Bahadur की हुई महज इतनी कमाई

Konkona Sen Sharma ने ठुकरा दी थी हॉलीवुड फिल्म

कोंकणा सेन शर्मा का चर्चा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी रहा है। बताया जाता है कि साल 2007 में एक्ट्रेस को मीरा नायर की हॉलीवुड फिल्म ‘द नेमसेक’ (The Namesake) का ऑफर मिला था, जिसके लिए एक्ट्रेस ने मना कर दिया था, जिसके पीछे की वजह थी एक्ट्रेस उस समय कई और प्रोजेक्ट्स में लगी थीं और उनके पास डेट्स का इश्यू था। वहीं, कोंकणा सेन शर्मा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही ‘द रेपिस्ट’ और ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ में नजर आने वाली हैं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Dec 03, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें