TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Karan Johar ने कबूला ‘नेपोटिज्म’ का आरोप, Koffee With Karan Season 8 के टीजर में सेक्स लाइफ पर की बात

Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का कॉफी विद करण एक बेहद मजेदार शो है। इस शो में सिनेमा की दुनिया के सितारे एंट्री लेते हैं और अपनी जिंदगी के कई राज का खुलासा करते हैं। पिछले सीजन में कई सितारों ने शो में शिरकत की थी और अब एकबार फिर से करण जौहर […]

image credit: google
Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का कॉफी विद करण एक बेहद मजेदार शो है। इस शो में सिनेमा की दुनिया के सितारे एंट्री लेते हैं और अपनी जिंदगी के कई राज का खुलासा करते हैं। पिछले सीजन में कई सितारों ने शो में शिरकत की थी और अब एकबार फिर से करण जौहर कॉफी विद करण सीजन 8 की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। इसके बाद वह तमाम बॉलीवुड से लेकर साउथ की हस्तियों के राज से पर्दा उठाएंगे। पिछला सीजन भी काफी एंटरटेनिंग रहा था। जहां सारा अली खान, जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे से लेकर सामंथा रुथ प्रभु समेत तमाम स्टार्स आए थे। अब फैंस की नजरें एक बार फिर 'कॉफी विद करण सीजन 8' के गेस्ट पर होंगी। यह भी पढ़ें: War 2 में हुई पठान और टाइगर की एंट्री, Hrithik Roshan संग ये छह बड़े सितारे भी मचाएंगे धमाल नहीं करना होगा इंतजार बता दें कि कॉफी विद करण सीजन 8, 26 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देगा। इसके लिए करण जौहर ने आज अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ एक प्रोमो वीडियो शेयर की किया है। करण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर शो की स्ट्रीमिंग की तारीख का एलान कर दिया है। अब लोगों को अपने फेवरेट सेलेब्रिटी गॉसिप के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। [embed] उड़ाया खुद का मजाक प्रोमो में करण जौहर पिंक कलर की हुडी में अपने डुप्लीकेट से मिलते हैं, लेकिन एक कॉनसाइंस उन्हें बताता है कि पिछला सीजन काफी उबाऊ और ठंडा सा था। इसके बाद करण जौहर चौंकते हुए कहते हैं कि क्या उनकी कॉफी में कोई नशीली चीज मिला दी है, इसपर करण का हमशक्ल कहता है कि हां ऐसा हो सकता है। आगे उसका मजाक उड़ाते हुए कॉन्साइंस करण से कहता है कि उसे अपने शो का नाम 'कोल्ड कॉफी विद करण' रख देना चाहिए था। क्या करण की कोई सेक्स लाइफ नहीं है? इसके बाद वह उससे पूछता है, 'क्या तुम्हारे नेपो बेबीज के साथ वो चीजी चुटकुले मजेदार होने चाहिए थे? इस पर और ज्यादा ट्रोल करते हुए कॉन्साइंस ने करण को बताया कि सभी एपिसोड लगभग एक जैसे थे और 50 साल का व्यक्ति द्वारा 20 साल के बच्चों से उनकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछना बहुत ही बेकार था। क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी अपनी कोई सेक्स लाइफ नहीं है?'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.