---विज्ञापन---

Koffee With Karan 8: करण जौहर ने Orry को लेकर अनन्या और सारा से पूछे सवाल, दोनों एक्ट्रेस ने दिए मजेदार जवाब

Koffee With Karan: करण जौहर ने अपने चैट शो में सारा-अन्नया से 'ओरी' (Orry) को लेकर सवाल किए, जिनका जवाब एक्ट्रेसेस ने बेहद मजेदार दिया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 10, 2023 17:47
Share :
Koffee With Karan 8
instagram

Koffee With Karan 8: इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर अपने शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में करण के शो में सारा अली खान और अन्नया पांडे ने शिरकत की।

इस बार करण जौहर ने अपने चैट शो में सारा और अन्नया से ओरहान अवत्रामानी, जिन्हें ‘ओरी’ (Orry) के नाम से जाना जाता है, उन्हें लेकर सवाल किए, जिसके जवाब सुनकर हर किसी की हंसी छूट जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Pippa Review: एक ‘वॉर टैंक’ की कहानी, जिसने लड़ी पड़ोसी मुल्क की आजादी की लड़ाई

Karan Johar ने ‘ओरी’ को लेकर किए सवाल

हाल ही में करण जौहर के लेटेस्ट एपिसोड में सारा और अनन्या से बातचीत में जब ‘ओरी’ का जिक्र हुआ तो करण ने कहा, आखिर ये ओरी है कौन? इसके जवाब में सारा ने कहा कि ओरी को कौन नहीं जानता और बात को आगे बढ़ाते हुए अनन्या ने कहा कि ओरी ने मुझसे कहा था, कि उससे प्यार तो किया जाता है, लेकिन उसे गलत समझा जाता है।

---विज्ञापन---

वह एक मजाकिया इंसान है- सारा

मुझे लगता है कि वह अब उसी के हिसाब से चल रहा है। इसके आगे अनन्या का जवाब सुनते ही करण ने उनसे पूछा, ये एक घटना है कोई जॉब नहीं, लेकिन लोगों के पास एक नौकरी भी है, उसका काम क्या है? तो इस पर सारा ने कहा कि मुझे लगता है कि वह एक मजाकिया इंसान हैं और उसके पास यही एनर्जी है।

वो आखिर करते क्या हैं?- करण जौहर 

इतना ही नहीं बल्कि इसे आगे सारा (Sara Ali Khan) की बात से सहमत हुई अनन्या पांडे ने कहा कि हां वो फनी हैं और कैप्शन भी अच्छा लिखता है, लेकिन अभी करण जौहर को उनके सवाल का जवाब नहीं मिला था इसलिए उन्होंने दोबारा दोनों से पूछा वो आखिर करते क्या हैं? सारा ने एक बार फिर ओरी की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपने लिए बहुत कुछ करते हैं। मैंने उनका एक वीडियो देखा था, जिसमें वो जिम गए थे और वो मसाज भी करवाते हैं।

मैं एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता हूं- ओरी

वहीं ओरी पर हुई ये बातचीत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन्स जाहिर दिया हैं। एक यूजर ने कहा कि बात इतनी सी है कि ओरी अपनी जॉब का खुलासा नहीं करना चाहते हैं। ओरी ने भी कमेंट सेक्शन में अपने विचार शेयर किए हैं उन्होंने लिखा कि बड़े होकर मैं हमेशा एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता था… लेकिन आज मैं क्या हूं?? मैं मजाकिया हूं और मैं जिम जाता हूं, मैं खुद पर काम करता हूं, मैं कैप्शन लिखता हूं और यहीं हूं मैं।

Koffee With Karan

Koffee With Karan

ओरहान अवत्रामानी है ‘ओरी’ का पूरा नाम

बता दें कि ओरहान अवत्रामानी, जिन्हें ‘ओरी’ (Orry) के नाम से जाना जाता है, ये एक ऐसा चेहरा हैं जिन्हें अक्सर बॉलीवुड हस्तियों के आस-पास स्पॉट किया जाता है। ओरी को अनन्या पांडे तो कभी सारा अली खान, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण सहित और भी कई एक्ट्रेस के इर्द-गिर्द देखा जाता है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 10, 2023 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें