---विज्ञापन---

Koffee with Karan 7: इस हफ्ते बेबो और आमिर खान करेंगे शिरकत, करण जौहर की खींचेंगे टांग

मुंबई: करण जौहर (karan Johar) का लोकप्रिय टॉक शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee with Karan 7) अपने नए एपिसोड के साथ जल्द वापस आ रहा है। उससे पहले शो के होस्ट करण जौहर ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। पांचवे एपिसोड में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टीम पहुंचने वाली है। इस […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 2, 2022 15:37
Share :

मुंबई: करण जौहर (karan Johar) का लोकप्रिय टॉक शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee with Karan 7) अपने नए एपिसोड के साथ जल्द वापस आ रहा है। उससे पहले शो के होस्ट करण जौहर ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। पांचवे एपिसोड में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टीम पहुंचने वाली है। इस हफ्ते मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और आइकॉनिक करीना कपूर (Kareena Kapoor) कॉफी काउच पर नजर आने वाले हैं।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ‘हर-हर शंभू’ गाने पर फरमानी से उलेमा नाराज, गायिका ने दिया करारा जवाब

 

---विज्ञापन---

बात करें प्रोमो (Koffee with Karan 7 promo) की तो, हमेशा की तरह इस बार भी करण जौहर को दूसरों की सेक्स लाइफ में इंट्रेस्ट लेते हुए देखा जा सकता है, जिसपर आमिर खान अपने हाजिर जवाब से उनका मुंह बंद करवा देते हैं। इसी के करीना भी करण की खिंचाई करती हुई नजर आती हैं।

करण को करीना से पूछते हुए सुना जा सकता है कि, ‘बच्चे होने के बाद सेक्स की गुणवत्ता क्या है।’ इसपर करीना उन्हें बताती है कि वो नहीं समझ सकते। करण ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वो इस तरह की बातें ना करें क्योंकि उनकी मां भी इस शो को देखती हैं। आमिर ने तुरंत इस बात का जवाब देते हुए कहा, “आपकी माँ को कोई फर्क नहीं पड़ता जब आप दूसरों के सेक्स लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं?

 

 

और पढ़िए – खत्म हुई फिल्म की शूटिंग अगले साल देगी सिनेमाघरों में दस्तक

 

इसके बाद करीना आमिर को चिढ़ाती हुई देखी जा सकती हैं, कि कैसे आमिर को एक फिल्म की शूटिंग के लिए ‘100-200’ दिन लगते हैं जबकि अक्षय कुमार 30 दिनों में ही इसे खत्म कर देते हैं। एपिसोड 5 इस गुरुवार को डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित, ‘लाल सिंह चड्ढा’ अकादमी पुरस्कार विजेता 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक हिंदी वर्जन है, जिसमें टॉम हैंक्स मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

 

 

 

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 02, 2022 01:35 PM
संबंधित खबरें