---विज्ञापन---

पिता को याद कर इमोशनल हुई दिवंगत सिंगर KK की बेटी, बोली – एक बार फिर साथ…

KK Daughter Taamara:हिंदी भाषा से लेकर तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले दिवंगत सिंगर केके (KK) ने करीबन 700 से ज्यादा गानों में अपनी बेहतरीन आवाज का जादू चलाया है। आज उनकी 55वीं जयंती है। इसी मौके पर उनकी बेटी तमारा काफी इमोशनल होती हुई नजर आईं। हाल […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Aug 24, 2023 15:43
Share :
KK Daughter Taamara
KK Daughter Taamara

KK Daughter Taamara:हिंदी भाषा से लेकर तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले दिवंगत सिंगर केके (KK) ने करीबन 700 से ज्यादा गानों में अपनी बेहतरीन आवाज का जादू चलाया है। आज उनकी 55वीं जयंती है। इसी मौके पर उनकी बेटी तमारा काफी इमोशनल होती हुई नजर आईं। हाल में तमारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशन्स से भार पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने पिता को जन्मदिन की बधाई के साथ याद करते हुए लिखा कि वो उम्मीद करती हैं कि एक दिन वो दोनों साथ में जरूर केक खाएंगे।

तमारा ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता केके के साथ एक अनसीन फोटो शेयर करते हुए बेहद इमोशनल नोट लिखा है, जो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही सोशल मीडिया भी तमारा की पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं और साथ ही सिंगर को याद कर रहे हैं और अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजली दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भोजपुरिया स्टार ने खरीदी 2.39 Cr की धांसू कार, ठेला लगाकर कभी मुंबई में बेचते थे लिट्टी चोखा

बेटी ने पिता KK के लिए लिखा इमोशनल नोट 

तमारा ने अपने पिता केके (KK 55th Birth Anniversary) 55वीं जयंती पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैं जितना आपको बता और समझा नहीं सकती उससे कई ज्यादा प्यार करती हूं। आपकी बहुत याद आती है। कम से कम मेरे सपनों में जीवन में वापस आने के लिए आपका धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि हम फिर कभी साथ में केक खा सकेंगे’।

कई हिट फिल्मों के गाने गा चुके हैं दिवंगत सिंगर KK

बता दें कि KK का निधन पिछले साल 31 मई को एक लाइव कॉन्सेप्ट में तबीयत खराब होने के बाद हो गई थी। केके ने ‘काइट’, ‘यारो’, ‘बचना ए हसीनो’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘जन्नत’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘गुंडे’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जलवा बिखेर चुके हैं।

First published on: Aug 24, 2023 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें