---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kesari Chapter 2 को सुपरहिट बनाएंगे ये 5 कारण! फिल्म देखने से पहले जान लें ये बातें

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर अपने खास अंदाज से ऑजियंस को एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं। फिल्म केसरी चैप्टर 2 के जरिए वो जलियांवाला बाग हत्याकांड के सच को सामने लेकर आने की कोशिश करेंगे।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 16, 2025 16:38
Kesari Chapter 2
Kesari Chapter 2

अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं और इस बार उनके साथ है देशभक्ति की जबरदस्त कहानी, एक दमदार स्टारकास्ट और सही समय पर रिलीज। ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और इससे पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म को लेकर ऐसा माहौल बना है कि सनी देओल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ की रफ्तार थमती नजर आ रही है।

देशभक्ति का तड़का फिर दिखाएगा असर

अक्षय कुमार को देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में दर्शकों का जबरदस्त साथ मिलता रहा है। चाहे ‘बेबी’ हो या ‘हॉलीडे’, उन्होंने हर बार ऐसे किरदारों में जान डाल दी है। इस बार भी वो एक ऐसे वकील के रोल में नजर आने वाले हैं, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के सच को सामने लेकर आता है। ट्रेलर में उनका जोश, डायलॉग्स और परफॉर्मेंस देखकर ये साफ है कि फिल्म एक इमोशनल और मोटिवेशनल रोलरकोस्टर होगी।

---विज्ञापन---

अनन्या पांडे की नई छवि करेगी हैरान

फिल्म में अनन्या पांडे भी एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाली हैं। जहां अब तक उन्हें हल्के-फुल्के किरदारों में देखा गया था, वहीं इस फिल्म में उनका गंभीर और संवेदनशील किरदार सभी को चौंका रहा है। ट्रेलर में उनका अभिनय और लुक पहले ही चर्चा में है, ऐसे में ये रोल उनके करियर को नया मोड़ दे सकता है।

---विज्ञापन---

आर माधवन की एंट्री से टक्कर जबरदस्त

इस फिल्म में आर माधवन भी खास भूमिका निभा रहे हैं और वो अक्षय के किरदार के सामने मजबूत चुनौती पेश करेंगे। उनका किरदार अंग्रेजों की ओर से केस लड़ता है और कोर्टरूम ड्रामा में दोनों के बीच की तीखी बहस दर्शकों को बांधे रखेगी। माधवन का स्क्रीन प्रजेंस और एक्टिंग इस फिल्म की यूएसपी में से एक है।

‘जाट’ का क्रेज अब हो रहा ठंडा

सनी देओल की ‘जाट’ ने रिलीज के शुरुआती दिनों में हलचल तो मचाई, लेकिन अब फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है। पांच दिन में महज 50 करोड़ का आंकड़ा छूना, उम्मीदों से कम रहा है। ऐसे में ‘केसरी चैप्टर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर पूरा फायदा मिलने वाला है। एक हफ्ते के अंतर से रिलीज होने के कारण ‘जाट’ का शोर थमने लगा है और दर्शक अब नई फिल्म की ओर बढ़ेंगे।

रिलीज की टाइमिंग अक्षय के हक में

‘केसरी चैप्टर 2’ को एक और फायदा है इसकी रिलीज डेट का। जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आएगी, तब उसके आसपास कोई दूसरी बड़ी फिल्म नहीं आ रही है। पहले संजय दत्त की ‘भूतनी’ भी उसी हफ्ते रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब वो टल चुकी है। इससे ‘केसरी चैप्टर 2’ को ज्यादा स्क्रीन्स, ज्यादा शोज और ज्यादा ऑडियंस मिल पाएगी

अक्षय कुमार के लिए ये फिल्म न सिर्फ एक मौका है, बल्कि एक बड़ी ज़रूरत भी। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें एक मजबूत वापसी की दरकार है और ‘केसरी चैप्टर 2’ उनके लिए वही मौका लेकर आई है। देशभक्ति की भावना, दमदार कलाकार और सही समय पर रिलीज- ये तीनों चीजें मिलकर इस फिल्म को अक्षय कुमार की एक और ब्लॉकबस्टर बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Krystle D’Souza ने जब ‘बिस्कुट’ खाकर किया गुजारा, पेट भरने के लिए कौन बना था मसीहा?

First published on: Apr 16, 2025 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें