---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kesari Chapter 2 Celeb Reviews: अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग, स्टोरीलाइन का जादू, ‘केसरी’ देख क्या बोला बॉलीवुड?

अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 को बॉलीवुड सितारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 18, 2025 15:59

अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले एक खास स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। स्क्रीनिंग के बाद सितारों ने फिल्म को मस्ट वॉच बताया और सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार कर दी।

अक्षय कुमार ने फैन्स से हाथ जोड़कर अपील की कि फिल्म की शुरुआत बिलकुल न मिस करें। उन्होंने कहा कि ये उनकी सबसे अहम फिल्मों में से एक है।

---विज्ञापन---

बॉलीवुड ने क्या कहा केसरी चैप्टर 2 के बारे में?

राज मेहता (डायरेक्टर):
राज मेहता ने फिल्म को जबरदस्त बताया। उन्होंने लिखा कि ये फिल्म कई बार रौंगटे खड़े कर देती है और एक इंसान की ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ खड़ी होने की हिम्मत को दिखाती है। उन्होंने अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस को दमदार बताया। साथ ही अनन्या और आर. माधवन की तारीफ की और डायरेक्टर करण त्यागी को शानदार डेब्यू के लिए बधाई दी।

विक्की कौशल की प्रतिक्रिया

विक्की कौशल ने लिखा कि ये एक अनकही कहानी है, जिसे बहुत ही ईमानदारी और संवेदनशीलता से दिखाया गया है। उन्होंने पूरी टीम की तारीफ की और फिल्म को “क्लास और जादू” बताया।

---विज्ञापन---

उर्मिला मातोंडकर का रिएक्शन

उर्मिला ने फिल्म को ‘शानदार’ बताया और कहा कि ये एक जरूर देखने वाली फिल्म है। उन्होंने भी कलाकारों और मेकर्स की जमकर तारीफ की।

अन्य सेलेब्स की प्रतिक्रिया

अवनीत कौर: फिल्म को मस्ट वॉच बताया
सिद्धांत चतुर्वेदी: फिल्म को ‘पावरफुल’ बताया
सुनील शेट्टी: टीम को बधाई दी और लिखा, “इतिहास जब गूंजता है तो फुसफुसाता नहीं”
फराह खान: फिल्म के बारे में अच्छी बातें सुन रहीं हूं, पूरी टीम को शुभकामनाएं।
चंकी पांडे: थिएटर में दर्शकों को  एक्साइटेड रिएक्शन का वीडियो शेयर किया और परफॉर्मेंस की तारीफ की।

फिल्म की कहानी क्या है?

‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है। इसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है और यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शन्स, लिओ मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार

अक्षय कुमार सी. शंकरण नायर की भूमिका में जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई उजागर करने के लिए ब्रिटिश हुकूमत से लड़े। आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैकिन्ले और अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में हैं। इसके अलावा फिल्म में रेजिना कैसंड्रा, साइमन पैसली डे, एलेक्स ओ नेल जैसे कलाकार भी हैं।

ये भी पढ़ें – Kesari Chapter 2 Review: दिलों को झकझोर देने वाली कहानी, आखिरी 15 मिनट के क्लाइमैक्स ने खड़े किए रोंगटे

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 18, 2025 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें