Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

KBC 16 में आए शिक्षक की एक गलती पड़ी भारी, सिर्फ 10 हजार लेकर गए घर

Amitabh Bachchan KBC 16: सोनी टीवी पर आने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में बीते दिन बिहार के कटिहार से बिनोद कुमार बतौर कंटेस्टेंट आए। हालांकि वो अच्छा खेल रहे थे, लेकिन अपनी एक गलती की वजह से सिर्फ 10 हजार जीतकर ही घर को गए। आइए आप बताइए उस प्रश्न का उत्तर...

KBC 16
KBC 16: शानदार, ज्ञानदार और दमदार शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (kaun banega crorepati 16) एक ऐसा शो है जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी देखना पसंद करते हैं। इस शो की सबसे बड़ी खास बात ये है कि आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर बिना किसी झिझक के देख सकते हैं। बीते दिन शो में आए कंटेस्टेंट बिनोद कुमार चौरसिया ने अच्छा गेम खेला, लेकिन अपनी एक गलती की वजह से वो सिर्फ 10 हजार ही जीत पाए और घर को गए। अब आप बताइए की क्या आप जानते हैं उस प्रश्न का उत्तर साथ ही बिनोद की जर्नी के बारे में भी जान लेते हैं...

60 बच्चों को पढ़ाते हैं बिनोद

बिहार कटिहार से आए बिनोद कुमार चौरसिया ने बीते दिन केबीसी 16 के सेट पर आ अपने ज्ञान का परिचय दिया। बिनोद ने सेट पर अपनी स्ट्रगल स्टोरी भी बताई। उन्होंने कहा कि वो कोचिंग सेंटर चलाते हैं। इससे पहले वो एक कोचिंग में जाते थे पढ़ाने के लिए जहां से वो सिर्फ 5-6 हजार रुपये ही कमा पाते थे। ऐसे में उन्होंने अपना खुद का इंस्टिट्यूट ओपन कर लिया जिसमें अभी वो 60 बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

खुद बनवाए बच्चों के लिए बेंच

बिनोद ने बताया कि जिन बेंच पर बैठकर बच्चे पढ़ रहे हैं वो उन्होंने खुद बनवाए हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो मार्केट से बेंच खरीदते ऐसे में उन्होंने घर में पड़े पुराने पलंग और दरवाजों की लकड़ी से कारपेंटर के साथ मिलकर बेंच बनवाए। बिनोद ने बताया कि उनके खून पसीने की कमाई इस इंस्टीट्यूट में लगी है। यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra कब करेंगे Chum Darang को प्रपोज? Bigg Boss 18 विनर ने कही दिल की बात

एक चूक पड़ी भारी

बिनोद कुमार चौरसिया ने अच्छा गेम खेला लेकिन उनकी एक गलती उन्हीं पर भारी पड़ गई।इस प्रश्न पर बिनोद की गाड़ी अटक गई। आइए जान लेते हैं कि क्या था वो प्रश्न और उसका उत्तर। प्रश्न: 2024 में, इलो रेटिंग में 2800 का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय शतरंज खिलाड़ी कौन बने? ऑप्शन A. डी गुकेश B. विदित गुजराती C. आर प्रागनानंदा D. अर्जुन एरिगैसी उत्तर: इस प्रश्न का सही उत्तर बिनोद के पास नहीं था और उन्होंने डबल डीप ले सबसे बड़ी गलती कर दी। उन्होंने पहले जवाब में ऑप्शन ए यानी डी गुकेश का नाम लिया जो गलत था। इसके बाद आर प्रागनानंदा का नाम लिया वो भी गलत था। इस प्रश्न का सही उत्तर है ऑप्शन डी यानी अर्जुन एरीगैसी। यह भी पढ़ें:  रात के अंधेरे में हॉस्टल की खिड़की से कूदकर कहां जाते थे Amitabh Bachchan? ‘बिग बी’ का शॉकिंग खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---