TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Chandramukhi Chautala की ये कैसी हुई हालत? Kavita Kaushik ने इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की भयानक तस्वीर

Kavita Kaushik: कविता कौशिक ने फैंस को अपने गहरे जख्म दिखाए हैं। एक्ट्रेस की तस्वीर देखकर उनकी तकलीफ का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस फोटो में क्या है? जिसकी वजह से फैंस घबरा गए हैं, चलिए जानते हैं।

Kavita Kaushik File Photo
Kavita Kaushik: FIR की चंद्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala) यानी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया है। कविता कौशिक के पोस्ट फैंस को लगातार टेंशन में डाल रहे हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी कर रिवील किया था कि मशहूर राइटर मनोज संतोषी (Manoj Santoshi) अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इसके बाद अब उन्होंने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। कविता कौशिक ने अपनी कुछ भयानक तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

कविता कौशिक के पांव पर दिखी गहरी चोट

कविता कौशिक ने अपना हाल बताया और दिखाया है, जिसके बाद फैंस भी चौंक गए हैं। एक्ट्रेस की हालत देखकर उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, कविता कौशिक ने अपने पांव की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के तलवे पर चोट लगी हुई नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है जैसे उनके साथ कुछ बेहद भयानक हुआ था और एक्ट्रेस को टांके आए थे। हालांकि, अब कविता कौशिक ने रिवील किया है कि उनके टांके निकल गए हैं। [caption id="attachment_1074154" align="aligncenter" ] Kavita Kaushik[/caption]

कविता कौशिक के पैर पर आए थे टांके

पहली तस्वीर में कविता कौशिक बेड पर लेटे हुए आराम करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने पैर की क्लोज अप फोटो शेयर की है। इसमें एक्ट्रेस का पांव घायल दिख रहा है। इसे शेयर करते हुए कविता ने लिखा, 'टांके आउट!! अब जल्दी ठीक होने के लिए थोड़ा सा मसाज ऑयल लगा लें।' ये देखने के बाद कुछ लोगों का मन भी खराब हो सकता है। जिन्हें चोट या टांके देखकर घबराहट होती है, वो लोग तो कविता कौशिक की अगली फोटो देखकर चकरा ही जाएंगे। [caption id="attachment_1074155" align="aligncenter" ] Kavita Kaushik[/caption] यह भी पढ़ें: Bhabi Ji Ghar Par Hai! के राइटर की हालत नाजुक, FIR एक्ट्रेस का बीमारी को लेकर खुलासा

कविता कौशिक ने दिखाया अपना जख्म

कविता कौशिक ने अगली तस्वीर में अपने घाव को बेहद करीब से दिखाया है। कांटे कटने के बाद उनका जख्म सुख रहा है। इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कविता कौशिक को पिछले कुछ दिनों में कितने दर्द से गुजरना पड़ा होगा। एक्ट्रेस की तकलीफ इन फोटोज में साफ दिखाई दे रही है। अब फैंस एक्ट्रेस की रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं और उनकी फिक्र में डूबे हुए हैं। हालांकि, अब कविता कौशिक पहल से बेहतर हैं। टांके निकलने के बाद उनकी तकलीफ कम हो गई होगी और वो जल्द ही पहले की तरह एकदम ठीक हो जाएंगी।


Topics:

---विज्ञापन---