TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

KBC 15 में अमिताभ बच्चन बन गए ‘शराबी’, महानायक का ये रूप देख हर कोई हुआ हैरान

Kaun Banega Crorepati 15: इन दिनों महानायक अमिताभ बच्चन अपने मोस्ट पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। दर्शकों में इस शो को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इस शो में महानायक दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं और लोगों को खूब हंसाते भी है। […]

Kaun Banega Crorepati 15
Kaun Banega Crorepati 15: इन दिनों महानायक अमिताभ बच्चन अपने मोस्ट पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। दर्शकों में इस शो को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इस शो में महानायक दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं और लोगों को खूब हंसाते भी है। वहीं, इस क्विज गेम शो में कंटेस्टेंट को कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं और इसके बदले वो करोड़ों रुपये जीत सकते हैं। इस बार इस शो का 15वां सीजन है और बिग बी ही इसे होस्ट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- 32 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे ‘रजनीकांत-अमिताभ’! इस फिल्म में बनेगी थलाइवा-महानायक की जोड़ी?

'कौन बनेगा करोड़पति 15' में अमिताभ बच्चन बन गए 'शराबी'

बता दें कि टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में कई कंटेस्टेंट महानायक से उनके आइकॉनिक डायलॉग्स को बोलने के लिए कहते हैं। हाल ही के एपिसोड़ में भी कुछ ऐसा ही हुआ और एक कंटेस्टेंट के कहने पर अमिताभ बच्चन ने शराबी बन ऐसी एक्टिंग की कि खुद उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी अपने पिता को देखते ही रह गए। हर कोई एक्टर की तारीफ करने लगा और लोगों ने इस पर जमकर प्यार भी लुटाया। वहीं, अब सोशल मीडिया पर बिग बी का ये वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

'घूमर' के निर्देशक ने बिग बी से की ये रिक्वेस्ट 

बता दें कि हाल ही में अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की और एक्ट्रेस सैयामी खेर के साथ फिल्म घूमर का प्रमोशन करने के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति 15' का हिस्सा बने। हाल ही में शो का लेटेस्ट प्रोमो भी आया, जिसमें देखा गया कि फिल्म 'घूमर' के निर्देशक आर बाल्की बिग बी यानी अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट करते हुए कहते हैं कि आप अपना ड्रंक वाला सीन कर के दिखा दीजिए। इस पर अमिताभ बच्चन तुरंत ही अपने शराबी वाले किरदार में आ जाते हैं और ऐसा डॉयलॉग बोलते हैं कि जिसे सुनकर हर किसी को अपनी हंसी पर कंट्रोल छूट जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा महानायक का ये वीडियो

शो में बिग बी शराबी की एक्टिंग करते हुए कहते हैं कि ''मैंने कितनी बार बोला है कि दारू नहीं पीने का है, लेकिन तू सुनता इच किधर है। जैसे ही महानायक ये बोलते हैं तो ऑडियंस में बैठी एक महिला जोर से अमिताभ बच्चन को आई लव यू कहती है। इस पर बिग बी जवाब देते हैं कि मैडम आ हमे भी कुछ कहने दो ना फिर महानायक आगे कहते हैं कि दारू पीके नहीं आने का ना, काहें को दारू पीके आया तुम। वहीं, पास बैठे अभिषेक बच्चन ने जब अपने पिता को इस तरह से देखा तो वो देखते ही रह गए और वहां मौजूद सभी हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए। वहीं, अब सोशल मीडिया ये प्रोमो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---