---विज्ञापन---

‘फोन भूत’ के को-एक्टर्स के साथ मस्ती करती दिखीं Katrina Kaif, दिखीं बेहद क्यूट

मंबई: बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। ऐसे में वो धीरे-धीरे अपने फैंस के साथ फिल्म ‘फोन भूत’ का बीटीएस फन साझा कर रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने ‘फोन भूत’ के को-एक्टर्स ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मस्ती करती […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 22, 2022 13:19
Share :

मंबई: बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। ऐसे में वो धीरे-धीरे अपने फैंस के साथ फिल्म ‘फोन भूत’ का बीटीएस फन साझा कर रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने ‘फोन भूत’ के को-एक्टर्स ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मस्ती करती देखी गईं हैं।

अभी पढ़ें Kapil Sharma ने रैंप वॉक के दौरान स्टेज पर दिए किलर पोज, फैंस ने बताया ‘सस्ता रणवीर सिंह’

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक मजेदार बूमरैंग वीडियो (Katrina Kaif Video) शेयर किया है, जिसमें कैट, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर कैमरे के सामने स्वैग में पोज देते हुए नजर आते हैं। ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) बॉयज के साथ इस मजेदार बूमरैंग वीडियो (Katrina Kaif Boomerang Video) शेयर करते हुए कैट ने इसे कैप्शन दिया, “बैक विद माय फोन भूत बॉयज़ ……………”। इसे देख मालूम पड़ रहा है कि ये तीनों फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

ईशान खट्टर ने भी वही फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बूमरैंग्स माय बूस @katrinakaif @siddhantchaturvedi।” इस पर सिद्धांत ने कमेंट किया, “हम सब एक साथ हैं, सबसे अच्छा मेरा भाई ईशान खट्टर है वोहू!” वहीं सिद्धांत ने भी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमारे रास्ते में! #PhoneBhoot @katrinakaif @ishaankhatter.”

---विज्ञापन---

बता दें, इस महीने की शुरुआत में, कैटरीना ने इनडायरेक्ट रूप से इस बात की पुष्टि की कि वो ‘कॉफ़ी विद करण 7’ में अपने ‘फोन भूत’ टीम ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखाई देंगी। हालाँकि, पहले ऐसी खबरें थीं कि कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ शो में उपस्थिती दर्ज करवाएंगी। क्योंकि, ‘कॉफी काउच’ से ही इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी।

अभी पढ़ें Kangana Ranaut & Filmfare Fight: कंगना के आरोप के बाद फिल्मफेयर ने वापस लिया ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का नॉमिनेशन

वर्कफ्रंट की बात करें तो, ‘फोन भूत’ के अलावा कैटरीना ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ और ‘मेरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी ‘जी ले जरा’ भी पाइपलाइन में है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 22, 2022 10:44 AM
संबंधित खबरें