---विज्ञापन---

Kapil Sharma ने रैंप वॉक के दौरान स्टेज पर दिए किलर पोज, फैंस ने बताया ‘सस्ता रणवीर सिंह’

मुंबई: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों शोबिज के गलियारों की सुर्खियां बने हुए हैं। अपने ऑन टाइम पंचेस और फनी अंदाज के लिए मशहूर कॉमेडियन को हाल ही में एक फैशन शो में शिरकत करते हुए देखा गया। इस शो में कपिल स्टेज पर वॉक करने पहुंचे थे, जहां एक बार फिर उन्होंने अपने […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 22, 2022 13:19
Share :

मुंबई: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों शोबिज के गलियारों की सुर्खियां बने हुए हैं। अपने ऑन टाइम पंचेस और फनी अंदाज के लिए मशहूर कॉमेडियन को हाल ही में एक फैशन शो में शिरकत करते हुए देखा गया। इस शो में कपिल स्टेज पर वॉक करने पहुंचे थे, जहां एक बार फिर उन्होंने अपने मजेदार अंदाज से सभी को हंसाने का काम किया।

अभी पढ़ें Kangana Ranaut & Filmfare Fight: कंगना के आरोप के बाद फिल्मफेयर ने वापस लिया ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का नॉमिनेशन

---विज्ञापन---

दरअसल, कपिल को बीती शाम मुंबई में एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए रैंप वॉक (Kapil Sharma ramp walk Video) करने पहुंचे थे। इस दौरान वो सुपर स्टाइलिश अवतार में नजर आए। कॉमेडियन और एक्टर ने ओवरसाइज़्ड जैकेट पहनी थी जिसे उन्होंने एम्बेलिश्ड पैंट के साथ पेयर किया गया था। कपिल के लुक ने सभी को हैरान कर दिया। उन्हें डैशिंग अवतार में देख नेटिज़न्स उनकी तुलना रणवीर सिंह से करने लगे हैं और उनके बारे में मजाक करते हुए कपिल को रणवीर की सस्ती कॉपी कहा जा रहा है।

पैपराजी वीरल भयानी ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो (Kapil Sharma Funny Video) शेयर किया है। इसमें कपिल को रैंप वॉक के दौरान स्टेज पर कुछ सेक्सी मूव्स दर्शाते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही कपिल ऐसा करते हैं ऑडियंस में बैठे लोगों की हंसी फूट पड़ती है। हालांकि, बाद में वो पूरी टीम के साथ भी वॉक करते हुए नजर आते हैं।

अभी पढ़ें

 

गौरतलब है कि, कपिल शर्मा जल्द ही अपने लोकप्रिय कॉमेडी टीवी शो द कपिल शर्मा शो के साथ वापसी करने जा रहे हैं। और उसके लिए, उन्होंने एक काफी बदलाव भी किए हैं। जैसे कि कपिल का ट्रांस्फॉर्मेशन (Kapil Sharma new transformed look ) जो कि इस वीडियो में भी देखा जा सकता है। कपिल का लुक सोशल मीडिया वर्ल्ड में काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 22, 2022 11:45 AM
संबंधित खबरें