---विज्ञापन---

Salman Khan बिना कहे जान जाते थे Katrina Kaif की उदासी, फिर क्यों अधूरा रह गया भाईजान का प्यार?

Salman Khan Katrina Kaif Relationship: एक वक्त था जब सलमान खान- कैटरीना कैफ के प्यार में इस कदर डूबे थे कि वो उनके बिना कुछ कहे ही सब समझ जाया करते थे। कैटरीना ने खुद इस बात का खुलासा किया था और बताया था कि अक्सर उनके साथ क्या होता है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 24, 2024 17:47
Share :
Salman Khan Katrina Kaif Relationship
Salman Khan Katrina Kaif Relationship

Salman Khan Katrina Kaif Relationship: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर है। आज भले की कैटरीना एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से शादी कर चुकी हों, फिर भी फैंस हैं कि उन्हें वही वक्त याद आता है जब कैटरीना- सलमान खान को डेट किया करती थीं। सिर्फ सलमान खान ही नहीं फैंस भी आज तक कैटरीना को भूल नहीं पाए हैं। इनका रिश्ता काफी लम्बा था साथ ही काफी गहरा भी। इस बात को तो खुद कैटरीना कबूल कर चुकी हैं।

कायम है कैटरीना और सलमान की दोस्ती

कैटरीना कैफ के लिए सलमान खान हमेशा खड़े रहते हैं ये बात तो सभी जानते हैं। लेकिन एक बार खुद कैटरीना ने खुलासा किया था कि सलमान की कौन-सी चीज उन्हें बेहद पसंद है। साथ ही कैटरीना कैफ ने सलमान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया था। बता दें, भले ही इन दोनों का रिश्ता टूट गया हो लेकिन इनकी दोस्ती आज भी बरकरार है। शादी के बाद भी सलमान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की इज्जत करते हैं। एक्ट्रेस भी इस बात को जानती हैं कि सलमान खान के लिए वो क्या मायने रखती हैं।

---विज्ञापन---

सलमान की इस चीज से शॉक्ड रह जाती थीं कैटरीना

एक बार अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कैटरीना ने रिवील किया था कि सलमान के साथ एक बहुत ही अजीब-सी चीज होती है, जिसके बाद वो हर बार सरप्राइज रह जाती हैं। कैटरीना ने बताया था कि सलमान उनके बेहद खास दोस्त हैं और कई बार दोनों में हफ्तों या महीनों तक बात नहीं होती, लेकिन जब भी कैटरीना उदास होती हैं तो अचानक से सलमान उनके सामने आ जाते हैं। सुनने में ये अटपटा लग सकता है लेकिन ये सच है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक की दूसरी पत्नी का फिसला दिल? पति को छोड़ सपनों में आने लगा कोई और?

बिना कहे सब समझ जाते थे सलमान

कैटरीना को भी इस दौरान बेहद अजीब लगता था क्योंकि वो जब उदास महसूस करती थीं तो वो इस बारे में किसी को भी नहीं बताती थीं। फिर अचानक से सलमान खान को देखकर वो हैरान हो जाती थीं। ये बात सच है कि बिना कहे सब समझ जाने वाली ये अंडरस्टैंडिंग उस दौरान कैटरीना को कंफर्टिंग लगती थी। सलमान खान की इस आदत से भले की कैटरीना को सुकून मिलता था लेकिन फिर भी इनका रिश्ता टिक नहीं पाया।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jun 24, 2024 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें