TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Chandu Champion का वॉर सीन बना Kartik Aaryan के करियर का सबसे यादगार शॉट, क्या आप जानते हैं इसकी वजह?

Kartik Aaryan Chandu Champion: कार्तिक आर्यन ने फैंस के लिए अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' से एक शॉट शेयर किया है। सामने आई तस्वीर के साथ एक कहानी भी जुड़ी हुई है जो कार्तिक के दिल के काफी करीब है।

Image Credit: Instagram
Kartik Aaryan Chandu Champion: बॉलीवुड का शहज़ादा कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक्टर ने फैंस के लिए अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) से एक शॉट शेयर किया है। सामने आई तस्वीर के साथ एक कहानी भी जुड़ी हुई है जो कार्तिक के दिल के काफी करीब है। अब खुद एक्टर ने इस सीन की तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस के सामने एक कन्फेशन किया है। उन्होंने रिवील किया कि सीन उनके अब तक के करियर का सबसे यादगार है। यह भी पढ़ें: खत्म हुई Salman Khan और Arjun Kapoor के बीच चल रही जंग, सोशल मीडिया पर फैंस को मिला प्रूफ

आर्मी ऑफिसर बनकर छाए कार्तिक

एक्टर इस तस्वीर में वॉर जैसी सिचुएशन में नज़र आ रहे हैं। कबीर खान की इस फिल्म में कार्तिक को आर्मी ऑफिसर की वर्दी में देखा जा सकता है। वो हाथ में राइफल लिए और दिल में गुस्सा भरकर दुश्मनों से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। एक्टर का अग्रेशन उनके फेस पर साफ  दिखाई दे रहा है। उनका ये अंदाज अभी तक फैंस ने नहीं देखा। लेकिन आपको बता दें, ये सीन कार्तिक के दिल के बेहद करीब है। इसकी वजह का खुद एक्टर ने खुलासा किया।

एक्टर ने लिखी खास बात

इस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, '8 मिनट लंबा यह सिंगल-शॉट वॉर सीन मेरे एक्टिंग करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण, शानदार और हां, कठिन लेकिन सबसे यादगार शॉट साबित हुआ। मुझे जीवन भर याद रखने लायक याद देने के लिए कबीर खान सर को धन्यवाद। #ChanduChampion' अब एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हर कोई इस पर रिएक्ट करता हुआ नजर आ रहा है। फैंस अब इस फोटो को देखने के बाद फिल्म को लेकर काफी ज़्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

फैंस का रिएक्शन

वहीं, इस फोटो को अब काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस इस पर लाइक और कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब एक फैंस ने लिखा, 'शॉट देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।' कोई बोला, 'मुझे यकीन है आपने यह कर दिखाया।' एक फैन ने लिखा, 'आप हर किसी के लिए प्रेरणा हैं, आपका फैन होने पर गर्व है कार्तिक आर्यन।' एक्टर का एक जबरा फैन बोला, 'मोनोलॉग से लेकर एक ही बार में लंबे एक्शन सीन की शूटिंग तक!! कार्तिक को सलाम।' एक ने कहा, 'आपके एक्सप्रेशन पहले से ही हमें दीवाना बना रही हैं.... हम जानते हैं कि आपने इसके लिए अपना 100% से ज़्यादा दिया होगा... आप पर बहुत गर्व है चंदू।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.