---विज्ञापन---

Kartik Aaryan की फिल्म Chandu Champion के प्रमोशन में अटका पेच, Katori है वजह; वीडियो वायरल

Kartik Aaryan Chandu Champion Poster: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर आज रिलीज होना था लेकिन कटोरी की वजह से आज ऐसा नहीं हो पाया। अब कटोरी ने ऐसा क्या किया ये तो आपको कार्तिक का नया वीडियो देखकर ही समझ आएगा। साथ ही अब कार्तिक ने ये भी रिवील किया है कि इस पोस्टर को कब जारी किया जाएगा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 5, 2024 17:43
Share :
Kartik Aaryan Chandu Champion Poster
Kartik Aaryan Chandu Champion Poster

Kartik Aaryan Chandu Champion Poster: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में एक्टर काफी परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है उनकी लाडली कटोरी (Katori) ने उनकी नाक में दम कर दिया है। अब कार्तिक आर्यन एक मुश्किल में फंस गए हैं और इसकी वजह कटोरी की शरारत बन गई है। इतना ही नहीं अब कटोरी के चक्कर में कार्तिक की फिल्म का प्रमोशन तक रुक गया है खुद एक्टर ने अपने वीडियो में इस बात का खुलासा किया है।

कटोरी ने बढ़ाई कार्तिक की परेशानी

कार्तिक आर्यन ने अब रिवील किया है कि आज उनकी फिल्म ‘चंदू चैंपियन‘ (Chandu Champion) का पोस्टर आने वाला था लेकिन अब वो डिले हो गया है। इसका कारण कोई और नहीं बल्कि कटोरी है। अब उनका मजेदार वीडियो जब आप देखने गए तो आपकी भी हंसी रुक नहीं पाएगी। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक दरवाजा खुलता है जिस पर लिखा है ‘कटोरी आर्यन एंड अदर्स’ और कार्तिक आर्यन को जमीन पर एक रिबन से बंधा पोस्टर दिखाई देता है। वो जैसे ही इसे उठाने लगते हैं तो कटोरी इसे लेकर भाग जाता है।

---विज्ञापन---

फाड़ डाला फिल्म का पोस्टर

कार्तिक आर्यन कटोरी का पीछा करते हैं और कटोरी इस पोस्टर के चीथड़े उड़ा देता है। कार्तिक फिर भी उससे पोस्टर छीनने की कोशिश करते हैं और दोनों में छीना- झपटी होती है। जब कार्तिक के हाथ ये पोस्टर आता है तो उसकी हालत बदतर हो राखी होती है। फिर कार्तिक कहते हैं ‘ये तो सबको दिखाना था ये ही खा गई।’ अब एक्टर ने लोगों से इस असुविधा के लिए माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने फैंस को एक खास वादा भी किया है। कार्तिक ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज से प्रमोशन का शुभारम्भ होना था लेकिन कटोरी ने पोस्टर ही फाड़ दिया। अब कल ही आएगा पोस्टर।’

यह भी पढ़ें: ‘शादी में गाने से औकात कम हो जाती है’, Abhijeet Bhattacharya के स्टेटमेंट पर Rahul Vaidya ने किया पलटवार

अब कब रिलीज होगा ‘चंदू चैंपियन’ का पोस्टर?

बता दें, उनका ये प्रमोशनल वीडियो अब लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जब-जब कार्तिक की कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो वो कुछ मजेदार वीडियो बनाकर फैंस का ध्यान खींच लेते हैं। इस बार भी कार्तिक ने कुछ ऐसा ही किया है। अब उनके इस क्यूट वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बस कटोरी आपकी नई फिल्म को आशीर्वाद दे रही है।’ एक शख्स ने पूछा, ‘कटोरी मैडम को एक्टिंग किसने सिखाई?’ एक बोला, ‘टॉम एंड जेरी नहीं कार्तिक और कटोरी।’ तो बाकी लोग कल पोस्टर रिलीज होने वाला है उसकी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 14, 2024 08:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें