TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

जब Karan Johar ने हवाई जहाज में की थी सेक्स करने की कोशिश, पकड़े जाने पर हुआ था कुछ ऐसा…

Karan Johar on Koffee With Karan 7: करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 8' को लेकर चर्चाओं में हैं। इसी बीच फिल्ममेकर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बता कर रहे हैं।

Karan Johar on Koffee With Karan 7
Karan Johar on Koffee With Karan 7: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने फेमस रियलिटी शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan 8) के सीजन 8 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जो 'कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffee With Karan 7) का है। इस दौरान शो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) आए थे। दरअसल, शो के रैपिड फायर राउंड दौरान करण जौहर, टाइगर श्रॉफ से पूछा था कि सबसे अजीब जगह जहां उन्होंने रिलेशन बनाया हो? इस सवाल के जवाब में टाइगर ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि ये अजीब है, लेकिन हवा की ऊंचाइयों में ऐसा करना काफी एडवेंचर है'। टाइगर की ये बात सुनने के बाद करण जौहर को भी अपना एक किस्सा याद आया, जो उन्होंने टाइगर और कृति के साथ शेयर किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। करण ने ये बात कबूल की वो हवाई जहाज में सेक्स करने की कोशिश कर चुके हैं। यह भी पढ़ें: Pawan Singh के गाने ‘चटनिया ए जान’ में दिखेगा भर-भरकर रोमांस, Latest Song को अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज

Karan Johar ने हवाई जहाज में किया था सेक्स

करण ने टाइगर और कृति के सामने अपनी इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि 'ओह 'Mile High Club', जिसका मतलब होता है एयरक्राफ्ट पर सेक्स करने वाले ग्रुप, जिसके तुम भी मेंबर हो। पता नहीं लोग ये सब कैसे कर लेते हैं। मैं शो के बाद इस पर बात करना चाहूंगा'। करण ने आगे कहा, 'मैं जब हवाई जहाज में था तो मैंने भी ऐसा करने की कोशिश की थी, लेकिन लू काफी छोटा था, जिसकी वजह से मैं पकड़ा गया। उस समय अजीब सिचुएशन बन गई थी'।

लाइफ पार्टनर ढूंढने में Karan Johar को हुई देर!

वहीं, अपनी शादी के सवाल और लाइफ पार्टनर के सवाल पर करण ने कहा था, 'मुझे लगता है कि लाइफ पार्टनर ढूंढने के लिए अब देर हो चुकी है। मेरा मानना है कि एक लाइफ पार्टनर आपके लिए जो कर सकता है वो पैरेंट्स और बच्चे पूरी नहीं कर पाते। हालांकि, अब उसके लिए काफी देर हो चुकी है। मेरी जिंदगी में ये जगह खाली है उसकी जगह कोई नहीं भर सकता'। बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) का अपकमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं, जिसमें कई बड़ी हस्तियां नजर आने वाली हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.