TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Karan Johar ने आखिर क्यों लिया ट्विटर से संन्यास? बोले – लोग ‘मेरी मां और बच्चों को…’

Karan Johar on His Twins Kids: अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को लेकर सुर्खियो में रहने फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने ट्विटर से संन्यास क्यों लिया? जी हां… करण […]

Karan Johar on His Twins Kids
Karan Johar on His Twins Kids: अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को लेकर सुर्खियो में रहने फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने ट्विटर से संन्यास क्यों लिया? जी हां... करण जौहर काफी समय से ट्विटर यूज नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद फिल्ममेकर ने अब जाके अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि 'जब भी वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो उनको बस गालियां ही सुनने को मिली है, जिससे उनका दिल दुखता है'। करण जौहर ने हाल में Gold House के साथ बातचीत की, जिसकी कुछ फोटो भी फिल्ममेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इसी दौरान निर्देशन ने बताया कि आखिर उन्होंने ट्विटर जैसे बड़े प्लेटफॉर्म को अलविदा क्यों कहा? उन्होंने कहा कि 'लोग उन्हें छक्का तक कहने में हिचकते नहीं हैं'। यह भी पढ़ें: ‘मैं पठान हूं तुम्हारे लिए गोली खाऊंगा..’, जब Karan Johar को मिली थी अंडरवर्ल्ड से धमकी; Shah Rukh Khan थे मरने को तैयार

इसिलए Karan Johar ने छोड़ा Twitter

करण जौहर ने Gold House के साथ अपने इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि 'सोशल मीडिया पर उनका अपने खिलाफ ये सब बातें पढ़कर बहुत दुख और निराश होती है'। उन्होंने कहा कि 'लोग मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं ये बड़ी दुख की बात है'। करण ने कहा कि 'लोग उनको ही नहीं उनकी मां और बच्चों यश और रूही (Karan Johar on His Twins Kids Yash and Roohi Johar) के लिए भी काफी कुछ बोलते हैं, जो उनके दिल को ठेस पहुंचाती हैं'।

'मां और बच्चों के खिलाफ नहीं सुन सकता कुछ' - Karan Johar

अपनी बात रखते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने कहा है कि 'मुझे गाली दो, जो चाहो कह लो, लेकिन मैं अपनी मां और बच्चों के बारे में कुछ नहीं सुन सकता'। फिल्ममेकर ने आगे कहा कि 'अगर लोग मेरी मां और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं ये बेहद गलत बात है। मेरी मां अभी भी बहुत बूढ़ी हैं और मेरे बच्चे पांच साल के हैं। उनको ये सब सुनने और झेलना न पड़े इसलिए मैंने ये फैसला लिया है'।


Topics:

---विज्ञापन---