---विज्ञापन---

Tejas के लिए Kangana Ranaut को लोगों के आगे जोड़ने पड़ रहे हाथ, VIDEO शेयर कर बोलीं – फिल्म देखने जाएं नहीं तो….

Kangana Ranaut on Tejas: हाल में कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' रिलीज हुई है, जिसको दर्शकों का अच्छा रिएक्शन नहीं मिल पा रहा है। फिल्म कमाई के मामले में भी बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से मदद की मांग की है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 29, 2023 13:34
Share :
Kangana Ranaut on Tejas
Kangana Ranaut on Tejas (Photo Credit - Twitter)

Kangana Ranaut on Tejas: अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये फिल्म शुक्रवार, 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दो दिन हो चुके हैं, लेकिन इसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है। 45 करोड़ के बजट में बनी कंगना की ये फिल्म रिलीज के दो दिनों में महज 2.50 करोड़ तक की ही कमाई कर पाई है, जिसको लेकर एक्ट्रेस की चिंता बढ़ गई है।

हाल में कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी फिल्म के लिए फैंस से मदद मांगती नजर आ रही हैं। जी हां… शेयर किए गए वीडियो में कंगना अपने फैंस से गुजारिश करती नजर आ रही है कि वो इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में जरूर जाएं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी लिखा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Promo: ईशा के लिए आपस में भिड़े समर्थ और अभिषेक, कौन हुआ घर से बेघर?

Tejas के लिए Kangana फैंस से मांग रही मदद  

वीडियो में कंगना अपने फैंस से कहती है, ‘हाल में सिनेमाघरों में मेरी फिल्म ‘तेजस’ रिलीज हुई है और जिन्होंने भी ये फिल्म देखी है उन्होंने इसकी खूब सराहना की है, लेकिन कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है। 99 प्रतिशत फिल्मों को दर्शक चांस भी नहीं देते हैं। मैं जानती हूं आज के समय में लोगों के पास मोबाइल है और टीवी है, लेकिन सिनेमाघर हमारी जिंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा है। इसलिए मैं अपने फैंस से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि अगर पहले ‘उरी’, ‘नीरजा’, ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है, तो आपको तेजस्वी भी बहुत पसंद आएगी’।

---विज्ञापन---

VIDEO के कैप्शन में Kangana ने लिखी ये बात 

इस वीडियो का शेयर करते हुए कंगना ने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘कोविड से पहले भी नाटकीय दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट आ रही थी, कोविड के बाद इसमें गंभीर रूप से तेज आ रही है। कई थिएटर बंद हो रहे हैं और मुफ्त टिकट और कई ऑफर के बाद भी थिएटर में दर्शकों की संख्या कम होती जा रही है। लोगों से अनुरोध है कि वे सिनेमाघरों में फिल्में देखें और परिवार और दोस्तों के साथ आनंद लें। वरना थिएटर बंद हो जाएंगे। धन्यवाद’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 29, 2023 01:31 PM
संबंधित खबरें