TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘शादी का खर्चा बचाने में सफल रहे’, काजल राघवानी ने शादीशुदा भोजपुरी स्टार कल्लू से रचाया ब्याह?

Bhojpuri Actress Kajal Raghwani Photo: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और काजल राघवानी की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें दोनों स्टार्स को शादी के गेटअप में देखा जा सकता है.

अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी की फोटो. (Photo- Kajal Raghwnani/Insta)

Kajal Raghwani Arvind Akela Kallu Prem Vivah: भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी हिट रही है. लेकिन विवादों के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. लेकिन, फैंस आज भी इस उम्मीद में हैं कि दोवों स्टार्स के बीच सुलह होगी और वो फिर से स्क्रीन पर साथ में दिखेंगे. खैर वो तो अब पता नहीं कब होगा लेकिन एक्ट्रेस इन दिनों अरविंद अकेला कल्लू के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं, जिसके साथ ही उन्होंने शादी और खर्चे की बात कही है, जिसके बाद चर्चा इस बात की हो रही है कि दोनों ने शादी कर ली है. चलिए बताते हैं मामला.

काजल राघवानी और अरविंद अकेला कल्लू की शादी की चर्चा उस समय शुरू हुई जब एक्ट्रेस ने अरविंद अकेला कल्लू के साथ फोटोज शेयर की है. इसमें दोनों को शादीशुदा लिबास में देखा गया. तस्वीरों के साथ ही काजल के लिखे कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींच लिया. इसमें उन्होंने शादी और उसके खर्च बचाने की बात कही, जिसके बाद भोजपुरी एक्ट्रेस एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गईं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते नहीं होगी बोरियत, ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये 7 दमदार सीरीज-फिल्में

---विज्ञापन---

काजल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'प्रेम विवाह. लो जी शादी का खर्च बचाने में सफल रहे. जल्द आ रहे हैं प्रेम विवाह के साथ.' इस कैप्शन के साथ शेयर की गई फोटोज में दोनों स्टार्स को शादी के गेटअप में वरमाला डाले हुए देखा जा सकता है. उनकी पोस्ट को ढेरों लाइक्स मिले हैं. लेकिन ये मामला कोई रियल का नहीं बल्कि रील का है. काजल और अरविंद अकेला कल्लू जल्द ही स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. दोनों की जोड़ी भोजपुरी की अपकमिंग फिल्म 'प्रेम विवाह' में दिखाई देने वाली है. ऐसे में फैंस इनकी जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

खेसारी लाल संग क्यों टूटी काजल राघवानी की जोड़ी?

बहरहाल, अगर काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी की बात की जाए तो दोनों के बीच दो बार विवाद हो चुका है. एक बार विवाद हुआ था तब खेसारी ने काजल पर धोखा देने का आरोप लगाया था. फिर लखनऊ के एक अवॉर्ड शो में उन्हें साथ देखा गया. खूब चर्चा रही कि उनका सुलह हो गया है. फिर कई स्टेज शोज में भी साथ दिखे. इसके बाद जब खेसारी शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में गए और काजल के संग रिलेशन और विवाद पर डिफेंडर और ऑटो की तुलना कर दी तो इसके बाद मामला गरम हो गया.

यह भी पढ़ें: ‘बच्चे को निशाना बना रहे…’, KBC 17 में अमिताभ बच्चन संग बदतमीजी करने वाले इशित भट्ट के सपोर्ट में उतरीं सिंगर

काजल ने खेसारी पर लगाए गंभीर आरोप

काजल ने मुखर होकर अपनी बातें रखी और उन पर लड़कियों की अश्लील फोटो और वीडियो रखने का आरोप लगाया. अपने रिश्ते को लेकर कहा कि वह उनके साथ 5 साल तक रिलेशनशिप में रहीं और पत्नी की तरह उनकी सेवा की. उन्होंने ये भी दावा किया कि एक्टर ने उनसे वादा किया था कि वह उनसे शादी करेंगे और पत्नी चंदा देवी को तलाक देंगे. हालांकि, इन आरोपों पर खेसारी ने गुस्सा निकालते हुए कहा था कि वह पहले से ही शादीशुदा थे तो रिलेशनशिप में आने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उनको प्यार ही नहीं था.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ‘बसंती’ की फिल्मी लव स्टोरी, कई बार ठुकराया ‘ही-मैन’ का प्रपोजल; फिर ऐसे हुई शादी


Topics:

---विज्ञापन---