---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अपनों के धोखे और इमोशंस से भरपूर है Kaalidhar Laapata, 3 कारण देखने को करेंगे मजबूर

Kaalidhar Laapata: अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधर लापता जी5 पर ट्रेंड कर रही है। अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो इन तीन कारणों से जरूर देखें।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 6, 2025 10:55
Kaalidhar Laapata
अभिषेक बच्चन की कालीधर लापता देखने के कारण। Photo Credit- X

Kaalidhar Laapata: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधर लापता 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम कर दी गई है। इस फिल्म को पहले ही दिन से दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी बेटे की इस फिल्म को सराहा है। कालीधर लापता की कहानी में इमोशन की भरमार है। जिंदगी का सबक सिखाने के लिए ये फिल्म काफी है। अगर आपने अभी तक अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को नहीं देखा है, तो हम आपको तीन कारण बताएंगे जो आपको कालीधर लापता देखने के लिए मजबूर कर देंगे।

क्या है कालीधर लापता की कहानी?

कालीधर लापता की कहानी अभिषेक बच्चन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी फैमिली में उसके छोटे भाई और बहन हैं। एक दिन उसे अचानक पता चलता है कि उसके भाईयों की नजर उसकी प्रॉपर्टी पर है। इसके बाद वह अपना परिवार छोड़कर चला जाता है। एक दिन उसकी मुलाकात एक छोटे लड़के से होती है, जो खुद भी लावारिश है। दोनों की दोस्ती हो जाती है और इसके बाद कहानी में कई मोड़ आते हैं। इस फिल्म को देखने के तीन बड़े कारण हैं।

---विज्ञापन---

अपनों के धोखे को दिखाती है कालीधर लापता

अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधर लापता को देखने का सबसे बड़ा कारण अपनों का धोखा है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक भाई अपने छोटे भाईयों की परवरिश पिता बनकर करता है। उन्हें पढ़ाता और लिखाता है। इसके बावजूद छोटे भाई उसका प्यार नहीं समझते हैं और सिर्फ प्रॉपर्टी के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिमिनल जस्टिस 4 में पहली बार ‘कातिल’ से कैसे हारे माधव मिश्रा? क्लाइमेक्स में पलट गई कहानी

जिंदगी का सबक देती है फिल्म

कालीधर लापता की सबसे बड़ी बात है कि ये फिल्म जिंदगी का सबक देती है। फिल्म को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि भाई-बहन होने का फर्ज निभाने के साथ ही आपको अपने बारे में सोचना बहुत जरूरी होता है। इससे पहले ऐसा सबक फिल्म बागवान और वनवास में भी दिया जा चुका है।

दिल छू लेने वाली कहानी

कालीधर लापता की कहानी भले ही काफी सिंपल हो लेकिन ये आपके दिल को छू लेगी। छोटे लड़के के साथ कालीधर के जिस तरह से बॉन्ड को दिखाया गया है, वह आपको जरूर पसंद आएगा।

First published on: Jul 06, 2025 10:55 AM

संबंधित खबरें