---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Exclusive: Kunal Verma ने क्यों छोड़ी थी यामी गौतम की Dhoom Dhaam? ‘झनक’ एक्टर ने दिया जवाब

Kunal Verma Talk About Yami Gautam Dhoom Dhaam: टीवी शो 'झनक' में डॉक्टर विहान का किरदार निभा रहे टीवी एक्टर को यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म 'धूम धाम' में ऑफर मिला था। अब उन्होंने इस फिल्म को छोड़ने के पीछे का कारण बताया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 20, 2025 11:32
jhanak actor kunal verma revealed why rejected dhoom dhaam yami gautam pratik gandhi netflix
Kunal Verma. File Photo

Kunal Verma Talk About Yami Gautam Dhoom Dhaam: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर कुणाल वर्मा इस वक्त स्टार प्लस के शो ‘झनक’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में उनकी वापसी हो चुकी है, जिसके बाद दर्शक उन्हें फिर से डॉक्टर विहान के किरदार में देखेंगे। इस बीच कुणाल ने News24 के साथ खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि वह टीवी शो के साथ-साथ फिल्मों के लिए भी ट्राई कर रहे हैं। एक्टर ने बताया कि उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘धूम धाम’ का ऑफर मिला था। सबकुछ ठीक था लेकिन बाद में उन्हें इस फिल्म से पीछे हटना पड़ा। कुणाल वर्मा ने ‘धूम धाम’ छोड़ने के पीछे की वजह बताई है। आइए जानते हैं…

क्या टीवी एक्टर्स को मिलते हैं कम मौके?

‘झनक’ एक्टर कुणाल वर्मा से जब पूछा गया कि क्या फिल्मों और ओटीटी स्टार्स के मुकाबले टीवी एक्टर को कम मौका दिया जाता है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता है कि टीवी एक्टर्स को कम मौका दिया जाता है। यहां समझने की जरूरत है कि काम मिलना मुश्किल इसलिए हो चुका है क्योंकि आप उस ग्रुप का हिस्सा नहीं बन रहे हो। आप जाते हो, किसी कोने में शूटिंग करते हो। उस ग्रुप के साथ आपकी बातचीत नहीं है। हां अगर आप अच्छे एक्टर हो तो काम ढूंढते-ढूंढते मिल जाएगा।’

---विज्ञापन---

एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं खुद के लिए नहीं बोलूंगा कि मैं बहुत बड़ा एक्टर हूं। मेरे लिए स्ट्रगल ये है कि मुझे पूरी कोशिश करनी होगी। मेरी कई फिल्मों को लेकर बात चली है लेकिन ये बात होते-होते रह गई।’

यह भी पढ़ें: Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जा रही Dhoom Dhaam, यहां देखें ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट

क्यों छोड़नी पड़ी धूम धाम?

जब कुणाल वर्मा से पूछा गया कि हालिया उन्हें किस फिल्म का ऑफर मिला था? इस पर एक्टर ने कहा, ‘नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म धूम धाम के लिए मेरे पास 3 साल पहले ऑफर आया था। मैं इस फिल्म के कैरेक्टर के लिए शॉर्टलिस्ट भी हो गया था। बाद में जब मैंने कैरेक्टर देखा तो वह किरदार पूरा बदल दिया जा चुका था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि वहां बहुत अच्छे स्टार्स बैठे हैं। इसलिए ऑडिशन क्रैक करना बहुत जरूरी हो जाता है। मुझे पता है कि समय लगेगा और फिल्मों के लिए मेरी कोशिश जारी है।’

गौरतलब है कि फिल्म ‘धूम धाम’ में यामी गौतम और प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं। उनके अलावा फिल्म में एजाज खान भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। इस फिल्म को 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। ये रोमांटिक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसे ऋषभ सेठ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को IMDb पर 6.5 की रेटिंग दी गई है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 20, 2025 11:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें