TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Jannat Zubair को क्या ब्रेकअप के बाद आई Mr Faisu की याद? 50 मिलियन फैंस के बताया दिल का हाल

Jannat Zubair Video: जन्नत जुबैर ने मिस्टर फेसु के साथ कथित ब्रेकअप के बाद एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस बेहद उदास दिख रही हैं। अब इस उदासी का कनेक्शन फैंस मिस्टर फेसु से जोड़ रहे हैं।

जन्नत जुबैर ने अपना एक बेहद उदास वीडियो शेयर किया है। (Photo Credit- Instagram)
Jannat Zubair Video: जन्नत जुबैर टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी रूल कर रही हैं। हाल ही में जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं। हालांकि, इस खुशी के मौके पर भी जन्नत जुबैर काफी उदास दिखाई दे रही हैं। जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। जन्नत जुबैर के इस वीडियो को अब फैंस मिस्टर फेसु से जोड़ रहे हैं।

क्या ब्रेकअप से उदास हैं जन्नत जुबैर?

दरअसल, हाल ही में इन दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई है। कहा जाता है कि जन्नत जुबैर कई सालों से मिस्टर फेसु को डेट कर रही थीं। इन दोनों ने कभी भी अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन 'लाफ्टर शेफ' का सेट हो या फिर मिस्टर फेसु का शो, हर कोई इन दोनों को एक-दूसरे के नाम से छेड़ता था। साथ ही हर ईद पर भी दोनों अक्सर साथ दिखाई देते थे। लेकिन इस बार ईद पर इन दोनों को साथ देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गईं। वहीं, जन्नत ने जो वीडियो शेयर किया, उसे देखकर ऐसा लगा जैसे ब्रेकअप के बाद वो मिस्टर फेसु को काफी मिस कर रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'सैयारा' गाना बज रहा है।

इयररिंग्स देख किसी को मिस करती दिखीं जन्नत जुबैर

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जन्नत एक काउच पर बैठकर कॉफी पी रही हैं और उनका चेहरा काफी उदास है। कभी वो कप रखती हैं और एक बॉक्स को उठाती हैं। इस बॉक्स से एक खूबसूरत से इयररिंग्स निकालकर वो उन्हें पहन लेती हैं और फौरन ही उनके चेहरे पर चमक आ जाती है। ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें ये इयररिंग्स पहनते ही किसी की याद आ गई। खुद को इन इयररिंग्स के साथ निहारते हुए जन्नत के चेहरे से उदासी भाग गई और मुस्कान आ गई। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'कुछ यादें मिटती नहीं... चमकती हैं।' यह भी पढ़ें: Dipika Kakar ने अस्पताल के बिस्तर पर मनाई ईद, Shoaib Ibrahim ने दिखाई झलक

यादों को लेकर आया जन्नत जुबैर का पोस्ट

वहीं, इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'कुछ चीजें सिर्फ चीजें नहीं होतीं...वो एक पल, एक मुस्कान, एक याद बन जाती हैं।' अब इस वीडियो पर फैंस के भी रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। एक फैन ने सवाल किया, 'फेसु की याद आ रही है क्या?' एक ने लिखा, 'दर्द दोनों तरफ है।' कोई बोल रहा है, 'हम आपकी ईद की तस्वीरें मिस कर रहे हैं।' तो कोई जन्नत और फेसु के पैचअप की बात करता हुआ नजर आ रहा है। जन्नत के फैंस उन्हें सब्र रखने के लिए भी कह रहे हैं और सलाह दे रहे हैं कि वक्त के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---