---विज्ञापन---

Janhvi Kapoor ने अनुपमा के डायलॉग ‘मैं घूमूं, फिरूं, नाचूं, गाऊं’ पर बनाया फनी वीडियो, देखें

मुंबई: जाह्नवी कपूर और उनके “अक्सा” गैंग (Janhvi kapoor with AKSA Gang) की वापसी तो पहले ही हो चुकी है। लंबे अंतराल के बाद हाल ही अपना एक और धमाकेदार वीडियो शेयर किया है, जो दर्शकों को हंस हंसकर लोट-पोट होने पर मजबूर कर रहा है। बुधवार को जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडस पर […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 24, 2022 12:54
Share :

मुंबई: जाह्नवी कपूर और उनके “अक्सा” गैंग (Janhvi kapoor with AKSA Gang) की वापसी तो पहले ही हो चुकी है। लंबे अंतराल के बाद हाल ही अपना एक और धमाकेदार वीडियो शेयर किया है, जो दर्शकों को हंस हंसकर लोट-पोट होने पर मजबूर कर रहा है।

बुधवार को जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडस पर ‘अक्सा’ गैंग के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो डेली सोप अनुपमा (Anupamaa Viral audio) के वायरल डायलॉग को जीवंत करती देखी जा सकती हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Vikram Vedha Teaser: सैफ अली खान और ऋतिक रौशन की जोड़ी है दमदार, देखें

जान्हवी ने रुपाली गांगुली (Janhvi kapoor performs on rupali ganguly audio) स्टारर डेली सोप अनुपमा के पॉपुलर डायलॉग ‘मैं घूमूं फिरुं नाचू गाऊं..’ पर अपनी टीम के साथ एक्ट करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कुर्सी पर बैठकर गोल घूम रही है, दोस्त के साथ नारियल पानी एंजॉय कर रही हैं, टीम के साथ नाचती गाती दिख रही हैं। इसी के साथ वो हंसती, खेलती बाहर जाती हुई भी नजर आ रही हैं। मजेदार अंदाज में अपनी टीम के साथ इस ऑडियो के एक-एक बात तो करती नजर आ रही हैं जान्हवी का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल (Janhvi kapoor latest viral video) हो रहा है।

---विज्ञापन---

अंत में सबसे मजेदार ट्विस्ट को दिखाते हुए एक्ट्रेस अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर कहती हैं, “आपको क्या?” (Janhvi Kapoor makes video on aapko kya), सोशल मीडिया वर्ल्ड में जान्हवी कपूर का ये फनी वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। कुछ ही मिनटों में इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। कमेंट बॉक्स में भी फैंस जमकर लाफिंग इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं।

 

अभी पढ़ें Nawazuddin Siddiqui का ‘हड्डी’ लुक देख फैंस को आई अर्चना पूरण सिंह की याद, एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया

कुछ समय पहले भी जान्हवी कपूर को डेली सोप नागिन 6 से एक डायलॉग पर वीडियो बनाते हुए देखा गया था। एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के मूल आवाज में बोले गए डायलॉग, ‘जब वॉक करते हैं, तब टाइम नहीं देखते और टाइम देख के कभी वॉक नहीं करते..’ पर अपनी दोस्त के साथ जान्हवी ने बेहतरीन वीडियो शेयर किया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इन दिनों वो वरुण धवन के साथ अपनी अगली फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 24, 2022 12:25 PM
संबंधित खबरें