TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

कभी BMW तो कभी Porsche, जानिए कौन है वह प्रोड्यूसर, जिसने अब बांटे 300 Gold Coin

Jailer Movie Producer Kalanithi Maran: पिछले महीने 10 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ रिलीज हुई। फैंस को इस फिल्म से बेहद उम्मीदें थी और लोगों की उम्मीदों के मुताबिक फिल्म बेहद शानदार थी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने बेहद शानदार कमाई की और रजनीकांत की फिल्म ने एक नई इबारत लिख दी। फिल्म […]

Jailer Movie Producer Kalanithi Maran
Jailer Movie Producer Kalanithi Maran: पिछले महीने 10 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' रिलीज हुई। फैंस को इस फिल्म से बेहद उम्मीदें थी और लोगों की उम्मीदों के मुताबिक फिल्म बेहद शानदार थी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने बेहद शानदार कमाई की और रजनीकांत की फिल्म ने एक नई इबारत लिख दी। फिल्म की सफलता के बाद फिल्म ​के प्रोड्यूसर Kalanithi Maran बेहद खुश हैं और अपनी टीम को गिफ्ट दे रहे हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा फिल्म 'जेलर' की सक्सेस के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर लगातार अपनी फिल्म की टीम को तोहफे दे रहे हैं। यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan से जुड़े इस सवाल का जवाब दें और मुफ्त में पाएं Jawan फिल्म की टिकट

200 करोड़ के बजट में बनी है 'जेलर' 

बता दें कि रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 200 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 630 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। साथ ही फिल्म में रजनीकांत ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी है। इस फिल्म में मोहनलाल और शिवा राजकुमार भी कैमियो में नजर आए हैं।

प्रोड्यूसर कलानिथि मारन गिफ्ट की कारें

वहीं, अब फिल्म के प्रोड्यूसर कलानिथि मारन (Kalanithi Maran) ने 'जेलर' के लीड एक्टर रजनीकांत को BMW गिफ्ट की। बता दें कि प्रोड्यूसर कलानिथि मारन थलाइवर को BMW X7 और BMW i7 में से कोई एक कार तोहफे में देना चाहते थे, जिसमें से उन्होंने रजनीकांत को 1.3 करोड़ रुपये की कीमत की BMW X7 गिफ्ट की है।

'थैंक यू' बोलना बेहद जरूरी- मारन 

इसके बाद प्रोड्यूसर मारन ने फिल्म को सफल बनाने में निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार के योगदान के लिए उन्हें Porsche कार गिफ्ट की। दरअसल, एक इंटरव्यू में मारन ने बताया कि मुझे पता है कि एक फिल्म को बनाने में हर मेम्बर की कितनी मेहनत लगती है। ऐसे में फिल्म की सफलता के बाद सभी को 'थैंक यू' बोलना बेहद जरूरी है। बता दें कि प्रोड्यूसर मारन ने यंग म्यूजिशियन अनिरुद्ध (anirudh ravichander) को Porsche गिफ्ट की और प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें 100 करोड़ का चैक भी दिया है।

मारन ने गोल्ड कॉइन गिफ्ट किए

इतना ही नहीं बल्कि सन प्रोडक्शन हाउस ने बड़े कलाकारों और निर्देशक के बाद क्रू मेम्बर्स को गोल्ड कॉइन गिफ्ट किए है। बता दें कि फिल्म के कलानिथि मारन (Kalanithi Maran) सन ग्रुप के चैयरमेन हैं और 14 अप्रैल 1993 को उन्होंने सन टीवी की स्थापना की थी। मारन पॉलिटिशियन Dayanidhi Maran के भाई हैं। फिल्म की सक्सेस के बाद प्रोड्यूसर का प्यार देख हर कोई उनकी तारीफो के पुल बांध रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.