TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Cannes 2025 से Jacqueline Fernandez ने शेयर किया पोस्ट, दिखाए पहले दिन के खास पल

जैकलीन फर्नांडीस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के संग शेयर करती रहती हैं। इस बीच अब जैकलीन ने ‘फेस्टिवल डे कान्स’ से एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।

जैकलीन ने शेयर की पोस्ट।
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल यानी ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में दुनियाभर के स्टार्स अपना जलवा दिखा रहे हैं। ‘फेस्टिवल डे कान्स’ से जैकलीन फर्नांडीस ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने इवेंट की झलकियां दिखाई हैं। इस पोस्ट में एक्ट्रेस का 'कान्स 2025' लुक भी है। आइए देखते हैं कि एक्ट्रेस के इस पोस्ट में क्या-क्या है?

जैकलीन ने शेयर किए खास पल

जैकलीन फर्नांडीस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की हैं। जैकलीन ने पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो व्हाइट कलर का आउटफिट पहने वॉक करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वो लोगों से मिल रही हैं और बातचीत कर रही हैं। दूसरे फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो स्माइल करती नजर आ रही हैं।

जैकलीन के पोस्ट में क्या?

वहीं, तीसरी फोटो में एक्ट्रेस ने जैकलीन फर्नांडीस ने साइड लुक दिया है और वो किसी के संग बात कर रही हैं। इसके अगले पोस्ट में जैकलीन ने एक ग्रुप फोटो शेयर की है। पांचवें पोस्ट में जैकलीन एक महिला के संग वॉक करती दिख रही हैं। इसके अगले पोस्ट में जैकलीन एक इंटरव्यू दे रही हैं। सातवें पोस्ट में एक्ट्रेस के हाथ में कॉफी का कप है। अगले पोस्ट में जैक ने समंदर की फोटो शेयर की है।

कान्स 2025 से शेयर की फोटोज

इसके आगे जैकलीन ने अपने बैक साइड लुक की तस्वीर शेयर की है और आखिरी फोटो में एक्ट्रेस तैयार होती दिख रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा है कि कान्स डे वन @redseafilm के साथ महिला सिनेमा पहल में सम्मानित होने पर बहुत खुशी मिल रही है, जो महिला स्टोरीटेलर को बढ़ावा देती है। #redseaiff #womenincinema #redseafilmfoundation. यह भी पढ़ें- ‘घर जाना है प्लीज…’, हॉस्पिटल में रहकर परेशान हुईं RJ Mahvash, डेंगू की वजह से हैं एडमिट


Topics:

---विज्ञापन---