Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

नागिन फेम एक्ट्रेस Madhura Naik के घर पसरा मातम, Hamas के आतंकियों ने की बहन और जीजा की हत्या

Madhura Naik Sister And Brother In Law Killed: अभिनेत्री मधुरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि इजरायल-हमास युद्ध में हमने अपने परिवार के दो लोगों को खो दिया है।

image credit: social media
Madhura Naik Sister And Brother In Law Killed: इस्त्राइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध ने दुनियाभर के लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस दौरान इस्त्राइल पहुंचीं नुसरत भरूचा तो सही सलामत अपने घर वापस आ गई हैं, लेकिन नागिन एक्ट्रेस के घर मातम पसरा हुआ है। हमास के आतंकियों द्वारा किए हमले में छोटे पर्दे की अभिनेत्री मधुरा नाइक की बहन-बहनोई और बच्चों की भी मौत हो गई है। यहूदी दंपती को उनके बच्चों के सामने ही आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। अभिनेत्री मधुरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि इजरायल-हमास युद्ध में हमने अपने परिवार के दो लोगों को खो दिया है।   यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: सोशल मीडिया के सुपरस्टार हैं अमिताभ, खुद करते हैं एक-एक ट्वीट  

बेरहमी से हुई हत्या 

मधुरा ने कहा कि हमारा परिवार सदमे में है। एक्ट्रेस ने बताया है कि 8 अक्टूबर को दोनों की मौत की जानकारी मिली थी। एक्ट्रेस ने लिखा, 'ओडाया, मेरी बहन और उसके पति की उनके बच्चों के सामने फिलीस्तीनी आतंकवादी द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार को उनकी मौत हो गई थी। आतंकवादी हमले में मेरी चचेरी बहन की हत्या का गहरा दुख हुआ। वह हमेशा याद आएंगी।'

इंस्टाग्राम पर शेयर की खबर

मधुरा नाइक टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'हमने ली है शपथ' और 'तुम्हारी पाखी' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इस दौरान मधुरा नायक ने यह भी कहा कि इजराइल में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है और दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी जा रही है। मधुरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने चचेरी बहन ओडाया और उनके पति के साथ उनके बच्चों की एक फोटो भी शेयर की है।

खुद का बचाव करना आतंक नहीं

अभिनेत्री ने आगे कहा कि 'अपने फॉलोवर्स, दोस्त और जो लोग मुझे प्यार करते हैं और जिन लोगों ने मेरा समर्थन किया है या जिन्होंने सिर्फ मुझे प्यार दिया और जिन्होंने इतने सालों तक मेरी प्रशंसा की, मैं बताना चाहती हूं कि ये प्रो फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा इजरायल के लोगों को किलर्स की तरह दिखाना चाहते हैं। ये सही नहीं है। खुद का बचाव करना आतंकवाद नहीं है। और मै बताना चाहती हूं कि मैं किसी भी तरह की हिंसा का सपोर्ट नहीं करती हूं।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.