Ira Khan रिसेप्शन में चला किसका जादू? बोल्डनेस के मामले में किस हसीना ने मारी बाजी?
आयरा खान के रिसेप्शन में बोल्ड हुईं बॉलीवुड हसीनाएं
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Reception: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) की शादी के बाद बीती रात उनका वेडिंग रिसेप्शन रखा गया। आयरा खान और नुपुर शिखरे (Ira Khan-Nupur Shikhare Reception) के इस लैविश रिसेप्शन में बॉलीवुड जगत की तमाम बड़ी हस्तिययां मौजूद रहीं। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक सभी लोग आमिर खान की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे। ऐसे में अब इस रिसेप्शन पार्टी के कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनसे नजरें हटा पाना फैंस के लिए आसान नहीं होगा। जब इतना बड़ा मौका है, एक ही छत के नीचे पूरा बॉलीवुड जमा हुआ है तो यहां ग्लैमर का तड़का को लगा ही होगा ये तो जाहिर सी बात हैं। तो चलिए देखते हैं किस हसीना ने इस फंक्शन में बोल्डनेस ने फैंस को क्लीन बोल्ड कर दिया।
यह भी पढ़ें: किसिंग सीन में पकड़ी गई Ranveer और Deepika की चोरी, बाहर आए कपल के सीक्रेट्स
Ameesha Patel
'गदर 2' (Gadar 2) एक्ट्रेस अमीषा पटेल को देख आप अपने होश खो बैठेंगे। इस रिसेप्शन में वो जिस तरह से तैयार होकर पहुंची हैं फैंस तो छोड़िए सेलिब्रिटीज भी उन पर ही फोकस कर रहे होंगे। हमारी सकीना भाभी इस दौरान ग्रे कलर का लहंगा- चोली पहनकर आई थीं। उनका ब्लाउज इतना रिवीलिंग था कि देखने वाले भी शर्मा जाएं। एक्ट्रेस अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए सारी लाइमलाइट ले गईं। अमीषा ने अपना फिगर किस खूबसूरती से मेंटेन किया है वो इस वीडियो में दिखाई दे रहा है।
Sharvari Wagh
'Pyaar Ka Punchnama 2' और 'Sonu Ke Titu Ki Sweety' में नज़र आ चुकी शारवरी वाघ की ग्लैमरस अदाओं से तो सभी वाकिफ हैं। एक्ट्रेस ने आयरा खान और नुपुर शिखरे के रिसेप्शन में भी अपना कुछ यही हॉट अंदाज फैंस के सामने पेश किया है। मस्टर्ड कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत बनकर एक्ट्रेस फंक्शन में पहुंची थीं। इस साड़ी की साथ उनका डिज़ाइनर ब्लाउज इतना हटके और बोल्ड था कि देखने वालों की भी आंखें फटी रह जाएं। उन्होंने इस आउटफिट में फैंस के दिलों को घायल कर दिया।
Shriya Saran
श्रेया सरन भले ही पर्दे पर मां का किरदार निभा चुकी हैं लेकिन रियल लाइफ में वो कितनी हॉट एंड सिजलिंग हैं इसका नमूना आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन पर दिखाई दिया। श्रेया सरन यहां अपने पति के साथ पहुंची थीं और उन्होंने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी। लेकिन इस साड़ी को उन्होंने जिस ब्लाउज के साथ पेयर किया वो काफी डीप था। इस ब्लाउज में एक्ट्रेस अपना क्लीवेज जमकर फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं। उन्होंने अपने इस इंडियन अवतार में भी ग्लैमर का जादू चला दिया।
Shehnaaz Gill
शहनाज गिल की ब्लैक और गोल्डन साड़ी आपने अभी तक नहीं देखी तो क्या देखा। एक तो काले रंग की साड़ी और ऊपर से सना की हॉटनेस, उन्हें देखकर फैंस भी आहें भरने लगेंगे। एक्ट्रेस का ये कातिलाना अंदाज फैंस के सिर पर चढ़ गया है। उन्होंने भी सभी एक्ट्रेसेस को बोल्डनेस में जमकर टक्कर दी है। बाकी सभी की पसंद अलग-अलग होती है तो एक नाम दे पाना कि किसका लुक सबसे हिट रहा ये वाकई मुश्किल है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.