---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhaava Crazy Fans: घोड़ा लेकर थियेटर में घुसा शख्स, फिल्म खत्म होते ही ऐसे हुआ वेलकम

Internet Reacts To Fan Arriving On Horseback: विक्की कौशल की फिल्म छावा को देखने के लिए हाल ही में एक फैन घोड़े पर सवाल होकर थिएटर के अंदर आ गया, जिसे लेकर अब इंटरनेट पर काफी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 18, 2025 13:37
Internet Reacts To Fan Arriving On Horseback
Internet Reacts To Fan Arriving On Horseback

Internet Reacts To Fan Arriving On Horseback: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म के रिलीज के साथ ही नागपुर में एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई, जब एक फैन फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान घोड़े पर सवार होकर सिनेमाघर में पहुंचा। इस फैन ने छत्रपति संभाजी महाराज का भेष धारण किया और सिनेमाघर में मस्ती के माहौल में जमकर नारे लगाए। इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

क्या है पूरा मामला? 

ये मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है जहां एक फैन ने घोड़े पर सवार होकर सिनेमा हॉल पहुंचे फैन ने ‘जय भवानी’ के नारे लगाए और साथ ही कुछ दूसरे लोग ढोल बजा रहे थे। वो पूरी तरह से फिल्म के माहौल में घुल-मिल गए थे और फिल्म के आखिर के क्रेडिट्स के दौरान भी नारेबाजी जारी रखी। इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखा जा रहा है और लोग इस घटना पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो वायरल होते ही आए मजेदार कमेंट्स 

इस वीडियो पर एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि ‘मैं एक चिप्स का पैकेट भी सिनेमाघर में नहीं ला सकता और ये आदमी घोड़ा लेकर घुस आया!’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘अगली बार संभाजी महाराज के साथ जो शेर लड़ने गए थे, उसे भी ले आना।’ एक और यूजर ने कहा, ‘घोड़ा तो ले आए, लेकिन मुझे तो डि-मार्ट का पॉपकॉर्न भी नहीं लाने दिया। ये बहुत नाइंसाफी है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NagpurNewsBro (@nagpurnewsbro)

घटना की कई लोगों ने की निंदा 

जहां एक तरफ इस घटना के बाद कई फैंस के मजेदार कमेंट्स आए वहीं कई यूजर्स ने इसकी आलोचना भी की है। एक यूजर ने लिखा, ‘हम हमेशा अतीत में जीने की कोशिश करते हैं क्योंकि हमें अपने भविष्य के बारे में यकीन नहीं होता। इस तरह के घटनाक्रम को सर्कस बना देना सही नहीं है, जबकि हमें उन महान लोगों के संघर्ष की सराहना करनी चाहिए जिन्होंने मुगलों और ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष किया।’

बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही छावा 

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में वो छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई भोसले के रूप में नजर आ रही हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है और डायना पेंटी ने उनकी बेटी जिनत-उन-निस्सा बेगम का किरदार निभाया है। फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है और फिल्म की रिलीज के चार दिन के भीतर 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Bhumi Pednekar ने स्टेज पर कॉमेडियन के साथ की ऐसी हरकत, Mere Husband Ki Biwi के रिलीज से पहले हुईं ट्रोल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 18, 2025 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें