ये मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है जहां एक फैन ने घोड़े पर सवार होकर सिनेमा हॉल पहुंचे फैन ने ‘जय भवानी’ के नारे लगाए और साथ ही कुछ दूसरे लोग ढोल बजा रहे थे। वो पूरी तरह से फिल्म के माहौल में घुल-मिल गए थे और फिल्म के आखिर के क्रेडिट्स के दौरान भी नारेबाजी जारी रखी। इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखा जा रहा है और लोग इस घटना पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
Mai ek chips ka packet andar nahi le jaa sakta aur yeh ghoda le gaye https://t.co/rsRsAj1vCr
— Amber (@BeydardiRaja) February 17, 2025
---विज्ञापन---
वीडियो वायरल होते ही आए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि ‘मैं एक चिप्स का पैकेट भी सिनेमाघर में नहीं ला सकता और ये आदमी घोड़ा लेकर घुस आया!’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘अगली बार संभाजी महाराज के साथ जो शेर लड़ने गए थे, उसे भी ले आना।’ एक और यूजर ने कहा, ‘घोड़ा तो ले आए, लेकिन मुझे तो डि-मार्ट का पॉपकॉर्न भी नहीं लाने दिया। ये बहुत नाइंसाफी है।’
घटना की कई लोगों ने की निंदा
जहां एक तरफ इस घटना के बाद कई फैंस के मजेदार कमेंट्स आए वहीं कई यूजर्स ने इसकी आलोचना भी की है। एक यूजर ने लिखा, ‘हम हमेशा अतीत में जीने की कोशिश करते हैं क्योंकि हमें अपने भविष्य के बारे में यकीन नहीं होता। इस तरह के घटनाक्रम को सर्कस बना देना सही नहीं है, जबकि हमें उन महान लोगों के संघर्ष की सराहना करनी चाहिए जिन्होंने मुगलों और ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष किया।’
बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही छावा
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में वो छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई भोसले के रूप में नजर आ रही हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है और डायना पेंटी ने उनकी बेटी जिनत-उन-निस्सा बेगम का किरदार निभाया है। फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है और फिल्म की रिलीज के चार दिन के भीतर 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Bhumi Pednekar ने स्टेज पर कॉमेडियन के साथ की ऐसी हरकत, Mere Husband Ki Biwi के रिलीज से पहले हुईं ट्रोल