Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Indian Idol 14 के बदल गए जज और होस्ट, जानिए इस बार कौन करेगा ‘फैसला’

Indian Idol 14: टेलीविजन के दर्शको को सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार भी शो जल्द ही शुरू होने वाला है, लेकिन इस बार शो में कुछ बदलाव होने जा रही रहे हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें शो में […]

Indian Idol 14
Indian Idol 14: टेलीविजन के दर्शको को सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार भी शो जल्द ही शुरू होने वाला है, लेकिन इस बार शो में कुछ बदलाव होने जा रही रहे हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें शो में हुआ बड़ा बदलाव साफ नजर आ रहा है। यह भी पढ़ें- Elvish Yadav ने हैंग किया बड़े-बड़ों का किया सिस्टम, बना डाले ये 5 नए रिकॉर्ड

बदल गए इंडियन आइडल 14 के जज और होस्ट

बता दें कि इस शो में कंटेस्टेंट अपनी गायिकी से जजों और लोगों का दिल जीतते हैं। हर बार शो के जजों की लिस्ट में हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी रहते हैं, लेकिन इस बार शो के जजेस में बदलाव हुआ है।

इंडियन आइडल 14 का प्रोमो आया सामने

दरअसल, हाल ही में सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल पर इंडियन आइडल 14 का प्रोमो शेयर किया गया है। साथ ही इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि "नए जमाने की नई आवाजें ढूंढ़ने निकले हैं हमारे नए जज! #इंडियनआइडल जल्द आ रहा है!"

श्रेया ने किया ट्वीट

इतना ही नहीं बल्कि प्रोमो को श्रेया ने भी अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए लिखा है कि "आप सभी ने इसे दिखाया और यह हो रहा है, अद्भुत @VishalDadlani और महान #KumarSanu के साथ # IndianIdol पर वापस आकर बहुत खुश हूं। असाधारण प्रतिभा को सुनने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।" भारत हमारे होश उड़ा देगा!! क्या आप तैयार हैं!"

कुमार सानू और श्रेया घोषाल संभालेंगे जज की कुर्सी 

बता दें कि इन दिनों 'इंडियन आइडल सीजन 14' खूब चर्चाओं में हैं और दर्शको को शो का बेसब्री से इंतजार है। इस बार शो में हिमेश और नेहा नजर नहीं आएंगे और उनकी जगह कुमार सानू और श्रेया घोषाल जज की कुर्सी संभालते नजर आने वाले हैं। बताते चलें कि शो के लिए ऑडिशन शुरू हो गए है। इस बार इंडियन आइडल 14 को अभिनेता-एंकर हुसैन कुवाजेरवाला बोस्ट करेंगे। वहीं, अब दर्शको को शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।


Topics:

---विज्ञापन---