TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

ICU से बाहर आए Pawandeep Rajan, दर्द में भी मुस्कुराते दिखे सिंगर

'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन भयानक एक्सीडेंट के बाद कैसे हैं? इसकी जानकारी उनके करीबी दोस्त ने दी है। सिंगर अब ICU से बाहर हैं।

Pawandeep Rajan File Photo
'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन सोमवार को भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। रोड एक्सीडेंट में सिंगर की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें कई सर्जरी करवानी पड़ गई। एक्सीडेंट के बाद पवनदीप राजन की सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं, जिन्हें देखकर फैंस भी चौंक गए थे। हाल ही में सिंगर की टीम की तरफ से बयान जारी कर उनका हेल्थ अपडेट दिया गया था। वहीं, अब पवनदीप राजन के करीबी दोस्त ने एक गुड न्यूज दी है।

आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट हुए सिंगर

6 घंटे की सर्जरी के बाद अब सिंगर ICU से बाहर आ गए हैं। 'इंडियन आइडल 12' के विनर के करीबी दोस्त गोविंद दिगारी ने अब सोशल मीडिया पर सिंगर की एक तस्वीर शेयर की है। अस्पताल से तस्वीर जारी कर दोस्त ने सिंगर का हाल दिखाया है। इतने दर्द और तकलीफ में भी पवनदीप राजन के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आ रही है। दोस्त ने बताया है कि पवनदीप अब ठीक हैं और फिलहाल आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट हो चुके हैं।

अस्पताल के बिस्तर से पवनदीप राजन की तस्वीर वायरल

इस तस्वीर में सिंगर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और उनके आस-पास 3 लोग खड़े हैं। इस भयानक हादसे के बाद सिंगर ठीक हो रहे हैं और इस बात की खुशी इन सभी के चेहरों पर देखी जा सकती है। अब इस तस्वीर को शेयर करते हुए सिंगर के दोस्त ने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी के आशीर्वाद से पवन अब काफी ठीक है।' अब ये पोस्ट देखकर सिंगर के फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: भारत से मिटा Lollywood का नामोनिशान, पाकिस्तानी वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट सब बैन

फिलहाल स्थिर है सिंगर की हालत

आपको बता दें, हाल ही में सिंगर की टीम ने लोगों की चिंता देखते हुए एक बयान जारी किया था। इसमें बताया गया था कि 6 घंटे की सर्जरी के बाद उनके 3-4 दिन में कुछ और ऑपरेशन भी किए जाने हैं। आपको बता दें, अब सिंगर की हालत पहले से बेहतर है और वो ऑर्थोपेडिक्स टीम की देखरेख में हैं। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।


Topics:

---विज्ञापन---