---विज्ञापन---

Imlie 30 September Update: रुद्र ने ‘इमली’ के सामने रखा बेटे से शादी का प्रपोजल, चीनी ने रचा ये षड्यंत्र

Imlie 30 September Update: ‘इमली’ का आने वाला एपिसोड रुद्रा की एंट्री के साथ शुरू होता है। रुद्रा अपने बेटे अथर्व की शादी का प्रपोजल लेकर राठौर के घर में जाता है और इमली से पूछता है कि क्या वो उसके बेटे अथर्व से शादी करने के लिए तैयार है। इस सवाल को सुनने के बाद […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 30, 2023 13:17
Share :
Imlie 30 September Update
Imlie 30 September Update

Imlie 30 September Update: ‘इमली’ का आने वाला एपिसोड रुद्रा की एंट्री के साथ शुरू होता है। रुद्रा अपने बेटे अथर्व की शादी का प्रपोजल लेकर राठौर के घर में जाता है और इमली से पूछता है कि क्या वो उसके बेटे अथर्व से शादी करने के लिए तैयार है। इस सवाल को सुनने के बाद इमली कुछ देर के लिए सोच में पड़ जाती है और थोड़ी देर के लिए चुप हो जाती है। इसके बाद इमली कहती है कि वो फैसला लेने से पहले अथर्व से मिलना चाहती है।

दूसरी ओर, चीनी इस बात चिढ़ जाती है, क्योंकि वो देखती है रुद्र इमली के लिए अपने बेटे का रिश्ता लेकर आया है। साथ ही वो अथर्व के साथ इमली के पहले मुलाकात को बर्बाद करने के लिए एक चाल चलती है। इसके बाद एपिसोड आगे बढ़ता है, जहां रूपी और अर्पिता इमली की पहली डेट के लिए मदद करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘Taarak Mehta…’ में बबीता भाभी क्यों अकेला छोड़कर जा रहे हैं जेठालाल? Dilip Joshi का सामने आया पूरा प्लान

Imlie को उकसाती है चीनी

वहीं इमली इस बात की चिंता में रहती है कि क्या अथर्व उनको पसंद करेगा या नहीं, क्योंकि वो एक सिंपल लड़की है किसी मॉडल की तरह नहीं रहती, जिसके लिए चीनी के पास जाती है और उससे इस बात को लेकर सुझाव मांगती है, चीनी इमली को ये कहते हुए उकसाती है जिससे वो शादी के लिए मना कर दें।

---विज्ञापन---

रुद्र ने पूरे परिवार के सामने की Imlie की तारीफ

इसी बीच, रुद्र अपने पूरे परिवार के सामने इमली की तारीफ करता है। साथ ही अथर्व की मां भी इस बात से सहमत नजर आती हैं और कहती हैं कि अथर्व को इमली जैसी दुल्हन कभी नहीं मिलेगी। इसलिए उससे इससे शादी करनी चाहिए, लेकिन अपने माता-पिता की बात सुनने के बाद अथर्व गुस्सा हो जाता है और इमली से मिलने से मना कर देता हैं।

चीनी से शादी करना चाहता है अर्थव 

इसके बाद रुद्र अथर्व के पास जाता है और कहता है ये उसका ऑर्डर है कि वो इमली से मिलने जाएगा। वहीं चीनी इमली को ब्यूटी पार्लर लेकर जाती है और वहां वो इमली के चेहरे को स्टीम से जलाने की कोशिश करवाती है। एपिसोड के आखिर में अथर्व इमली से मिलने के लिए तैयार हो जाता है। हालांकि, वो चीनी से शादी करना चाहता है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 30, 2023 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें