---विज्ञापन---

‘Taarak Mehta…’ में बबीता भाभी को क्यों अकेला छोड़कर जा रहे हैं जेठालाल? Dilip Joshi का सामने आया पूरा प्लान

Dilip Joshi AKA Jethalal Leaves TMKOC: टीवी का सबसे फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। शो पिछले 15 सालों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, अब शो से काफी जाने-माने कलाकार अलविदा कह चुके हैं, जिनकी जगह नए कलाकारों ने […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 30, 2023 14:48
Share :
Dilip Joshi AKA Jethalal Leaves TMKOC
Dilip Joshi AKA Jethalal Leaves TMKOC

Dilip Joshi AKA Jethalal Leaves TMKOC: टीवी का सबसे फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। शो पिछले 15 सालों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, अब शो से काफी जाने-माने कलाकार अलविदा कह चुके हैं, जिनकी जगह नए कलाकारों ने ले ली है, लेकिन फिर भी शो के लिए दर्शकों का प्यार कम नहीं हुआ। शो अभी भी लोगों को उतना ही गुदगुदा रहा है, जैसे पहले गुदगुदाया करता था। शो से सबसे पहले दया बेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) ने प्रेग्नेंसी को लेकर ब्रेक लिया था, जिसके बाद वो शो में वापस नहीं आईं।

इसके बाद से लगातार शो से कई चेहरे जा चुके हैं। वहीं अब फैंस के लिए एक और दुखी कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। खबरों की माने तो, शो की जान यानी जेठालाल (Jethalal) भी शो को अलविदा कहने वाले हैं। जी हां… रिपॉर्ट के मुताबिक, दिलीप जोशी (Dilip joshi) जल्द शो को छोड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---
Dilip Joshi AKA Jethalal Leaves TMKOC

Dilip Joshi AKA Jethalal Leaves TMKOC

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ही नहीं.. इन टॉप एक्ट्रेसेस की भी एडल्ट साइट पर वायरल हो चुकी हैं मॉर्फ्ड फोटो और MMS

Jethalal कर रहे TMKOC को अलविदा

रिपोर्ट के अनुसार, शो में दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने वाले जेठालाल यानी दिलीप जोशी कुछ समय के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) से ब्रेक ले रहे हैं। खबरों की माने तो, दिलीप अपने परिवार के साथ तंजानिया में एक छोटी धार्मिक सफर पर हैं, जिसके चलते उन्होंने शो से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। हालांकि, अभी इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले शो से दिशा वकानी के अलावा टप्पू, सोनू, शैलेश लोढ़ा और सोढ़ी भाई ब्रेक ले चुके हैं।

---विज्ञापन---
Babita Bhabhi and Jethalal Chemistry : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Babita Bhabhi and Jethalal Chemistry : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

शो में अकेली रह जाएंगी Babita Bhabhi 

शो में सबसे ज्यादा जेठालाल और बबीता भाभी के बीच की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर जेठालाल शो में नजर नहीं आएगे तो शो की ऑडियंस दोनों के बीच की इस केमिस्ट्री को कापी मिस करने वाली हैं। इसी बीच बबीता भाभी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को लेकर खबर आई थी कि वो शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट (Raj Anandatkat) को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों ने इस खबर को लेकर चुप्पी साधी हुई हैं। ये खबर भी सामने आई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि दोनों को शो से बाहर निकल दिया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 30, 2023 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें