---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Iconic Gold Awards 2024: कौन बना बेस्ट एक्टर किसे मिली बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी, देखें विनर्स की लिस्ट

Iconic Gold Awards 2024: आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2024 में कई सितारों ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया। देखें वीडियो

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Feb 2, 2024 11:22
Iconic Gold Awards 2024
किसे मिला क्या अवॉर्ड। फोटो आभार- इंस्टाग्राम

Iconic Gold Awards 2024: हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन किया गया था, जिसमें तमाम सितारों का जलवा रहा। वहीं, अब बीती रात यानी 1 फरवरी से मुबंई में मशहूर आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2024 का भी आगाज हो चुका है।

आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2024 के रेड कार्पेट पर सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। आइए जानते हैं कि आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2024 में किसे किस कैटगिरी में किस सम्मान से नवाजा गया है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का ‘शाही मोहल्ला’ कैसे बना तवायफों की जिस्मफरोशी का अड्डा? क्या है Heeramandi की असली कहानी?

Iconic Gold Awards 2024 Winners List

  • पॉथब्रेकिंग पर्सनालिटी ऑफ द ईयर- हिना खान
  • बेस्ट एक्टर (वेब)- अविनाश तिवारी (बंबई मेरी जान)
  • बेस्ट टीवी एक्टर- मोहित मलिक (बातें कुछ अनकही सी)
  • बेस्ट टीवी एक्ट्रेस- रुपाली गांगुली (अनुपमा)
  • बेस्ट फिल्म- सत्मप्रेम की कथा
  • बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स- कार्तिक आर्यन (सत्मप्रेम की कथा)

कई हस्तियों ने की शिरकत

बता दें कि गुरुवार की रात हुए इस इवेंट में कई हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2024 के रेड कार्पेट पर अदा शर्मा, मनीष पॉल, कार्तिक आर्यन, रूपाली गांगुली, रकुल प्रीत सिंह और हिना खान जैसी हस्तियों ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया।

---विज्ञापन---

 

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में किसे क्या मिला?

बता दें कि हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का भी आयोजिन किया गया था, जिसमें बेस्ट एक्शन- जवान- स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स, बेस्ट वीएफएक्स- जवान- रेड चिलीज वीएफएक्स, बेस्ट कोरियोग्राफी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी- व्हाट झुमका, गणेश आचार्य, बेस्ट एडिटिंग- 12वीं फेल- जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- थ्री ऑफ अस- अविनाश अरुण धावरे, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- एनिमल- हर्षवर्द्धन रामेश्वर, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- सैम बहादुर- सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- सैम बहादुर- सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे, बेस्ट साउंड डिजाइन- सैम बहादुर- कुणाल शर्मा और एनिमल- सिंक सिनेमा का अवॉर्ड मिला है।

First published on: Feb 02, 2024 06:29 AM

संबंधित खबरें