---विज्ञापन---

Hrithik Roshan Birthday: मां ने शेयर की ऋतिक के बचपन की तस्वीर, बेटे पर जमकर लुटाया प्यार

Hrithik Roshan Birthday Wishes: अभिनेता ऋतिक रोशन के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी मां ने अभिनेता को बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Jan 10, 2024 17:00
Share :
Hrithik Roshan with mother pinkie roshan
image credit: ऋतिक रोशन के बर्थडे पर मां ने दी बधाई

Hrithik Roshan Birthday Wishes: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनको ढेरों बधाई संदेश मिल रहे हैं। जन्मदिन के साथ ही ऋतिक को उनकी आने वाली फिल्म फाइटर के लिए भी बहुत बधाई मिल रहा है। इस खास मौके पर अभिनेता की मां पिंकी रोशन और पिता राकेश रोशन ने भी बधाई दी है और अपने बेटे पर खूब प्यार लुटाया है।

ऋतिक की मां ने जन्मदिन किया विश

---विज्ञापन---

ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने बेटे पर प्यार लुटाते हुए सोशल मीडिया पर उनके बचपन की तस्वीर शेयर की है और अपने बेटे के लिए प्यार भरा नोट लिखा है। पिंकी रोशन की फोटो में एक तरफ ऋतिक बेबी बॉय की फोटो है जब वह महज पांच महीने के थे। वहीं दूसरी तस्वीर फाइटर की है, जिसमें ऋतिक सक्वाड्रन लीडर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। दोनों फोटोज का कोलाज बनाते हुए उन्होंने अभिनेता के पांच महीने से 50 साल के होने पर भी बात की है।

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के चक्कर में Janhvi ने Sara Tendulkar को किया अनफॉलो! जानें क्या है ‘सारा’ माजरा

---विज्ञापन---

मां ने शेयर कीं बचपन की फोटोज

ऋतिक की मां ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ये दोनों फोटो उस अच्छी सोल की है, जिसका दिल सोने का है। 5 महीने से 50 साल के होने तक, लाखों लोगों ने तुम्हारा सफर सोशल मीडिया पर शेयर किया होगा, लेकिन जो लोग तुम्हें जानते हैं और प्यार करते हैं, वह लोग जानते हैं कि तुम लार्जर देन लाइफ रहे हो। इस धरती पर तुमने 50 साल बिताए हैं, इतने सारे लोगों के लिए खुशियां लाईं हैं, फिर भी मैं तुमको उस पल से जानती हूं जब तुम एक दिल की धड़कन थे और फिर तुमने जो खुशियां बिखेरी थीं, वह खास तौर से और पूरी तरह से मेरे अंदर महसूस हुई थी।’

पिता ने भी लुटाया प्यार

ऋतिक रोशन के पिता ने भी एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अभिनेता को जिंदगी के 50 साल पूरे करने की बधाई दी। राकेश रोशन ने ऋतिक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में कहा, ‘डुग्गू हाफ सेंचुरी मुबारक हो। 50 साल का प्यार, कभी न भूलने वाली यादें और कई आने वाली शानदार उपलब्धियों का जश्न। आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।’

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Jan 10, 2024 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें