TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Box office collection: Housefull 5 ने दूसरे दिन दिखाया जबरदस्त उछाल, जानें ‘Thug Life’ का कैसा है हाल?

तरुण मनसुखानी की फिल्म 'Housefull 5' जिसमें अक्षय कुमार,अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख भी नजर आ रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। वहीं, 38 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम की साथ में बनी फिल्म 'Thug Life' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

तरुण मनसुखानी की फिल्म हाउसफुल 5, जिसमें अक्षय कुमार, नरगिस फखरी, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिज, रितेश देशमुख और सौंदर्या शर्मा जैसे कई सितारे हैं, भारत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। वहीं मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ, जिसमें कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और त्रिशा कृष्णन ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं, गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई दर्शकों ने फिल्म को लेकर निराशा जताई है, जिसकी वजह से इसे ज्यादा फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा।

'Housefull 5' की कमाई

हाउसफुल 5 ने भारत में पहले दिन ₹24 करोड़ की कमाई की, जबकि दुनियाभर में इसका कलेक्शन ₹40 करोड़ रहा। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन फिल्म ने करीब ₹30 करोड़ का बिजनेस किया, जिससे अब तक की कुल कमाई लगभग ₹54 करोड़ हो गई है। फिल्म की औसतन 33.18% ऑक्यूपेंसी रही और जैसे-जैसे दिन बीता, थिएटरों में भीड़ बढ़ती गई। हैरानी की बात ये रही कि चेन्नई जैसे शहर में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जहां 52% सीटें भरी हुई थीं।

'Thug Life' की कमाई

ठग लाइफ के कलेक्शन में शुक्रवार को भारी गिरावट के बाद अब थोड़ी स्थिरता देखने को मिल रही है। ट्रेड वेबसाइट के मुताबिक, मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन ₹15.5 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन शुक्रवार को ये कम होकर ₹7.15 करोड़ रह गई, यानी करीब 54% की गिरावट आई। शनिवार को फिल्म ने लगभग ₹5.84 करोड़ कमाए, जिससे भारत में इसकी अब तक की कुल कमाई करीब ₹28.49 करोड़ हो गई है। फिल्म के तमिल वर्जन की औसतन ऑक्यूपेंसी 35.62% रही।

हाउसफुल 5 A और हाउसफुल 5 B के बारे में

फिल्म हाउसफुल 5 को दो अलग-अलग क्लाइमैक्स यानी एंडिंग्स के साथ मार्केट किया गया है- हाउसफुल 5 A और हाउसफुल 5 B। ये रणनीति दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। दोनों एंडिंग्स की शूटिंग के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर तरुण ने ANI को बताया कि ये काम करना काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा, "साजिद सर को ये आइडिया करीब 30 साल पहले आया था और अब जाकर उन्होंने इसे हाउसफुल 5 में इस्तेमाल किया। मेरे लिए बतौर डायरेक्टर एक ही फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमैक्स बनाना बहुत ही अच्छा अनुभव था।" ये भी पढ़ें- Movie Explainer: बुलेट ट्रेन में बम, 100 से रफ्तार हुई कम तो विस्फोट…! नेटफ्लिक्स पर देखें Bullet Train Explosion


Topics:

---विज्ञापन---