Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

एक्शन नहीं हॉरर देखने का है मन, तो ये सीरीज आपके लिए, लगेगा ऐसा डर, सर्दी में आने लगेगा पसीना

Horror Web Series: अगर आप भी घर बैठे कुछ हॉरर देखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक कमाल की सीरीज लाए हैं, जिसे देखकर आपको पता लगेगा कि डर किसे कहते हैं। हालांकि कमजोर दिल वाले इससे दूर रहें।

Horror Web Series
Horror Web Series: आजकल एक्शन और हॉरर फिल्में और सीरीज लोगों को ज्यादा पसंद आती हैं। इतना ही नहीं लोग थिएटर नहीं बल्कि घर बैठे फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं। अब अगर आप भी घर बैठे कुछ हॉरर देखना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसे देखकर किसी की भी चीख निकल सकती है। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं...

2023 की पॉपुलर सीरीज

दरअसल, हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि 'मेंशन 24' है। जी हां, साल 2023 की बेहद पॉपुलर और खतरनाक ये वेब सीरीज डर का दूसरा नाम है। इस सीरीज का एक-एक सीन ऐसा है, जिसे देखने के बाद किसी की भी रातों की नींद हराम हो सकती है। हालांकि, अगर आप कमजोर दिल वाले हैं और आपको डर लगता है, तो आपको इससे दूर रहने की सलाह है, लेकिन अगर आप हॉरर के शौकीन हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

अविका गौर ने जमाई रौनक

बता दें कि ये सीरीज साल 2023 में आई थी और इसमें कोई और नहीं बल्कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस यानी 'बालिका वधू' फेम अविका गौर भी हैं, जिन्होंने अपने काम से लोगों का दिल जीता है। इस सीरीज की कहानी की अगर बात करें तो इसकी कहानी शुरू होती है अमृता नाम की इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट से, जो अपने मिसिंग पापा की तलाश में है।

अमृता के पिता गायब

सीरीज में दिखाया जाएगा कि अमृता के पिता कालीदास आर्किलॉजिकल डिपार्टमेंट में होते हैं, लेकिन फिर एक दिन वो अचानक से गायब हो जाते हैं। जब कालीदास के गायब होने की बात सामने आती है, तो डिपार्टमेंट के लोग कहते हैं कि वो यहां से कीमती चीजें चुराकर भाग गए हैं। हालांकि, इसमें कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें आखिरी बार मेंशन में देखा गया था और इसके बाद वो नजर ही नहीं आए।

कहां देखें?

अब ये मेंशन भी कोई आम मेंशन नहीं होता क्योंकि इसको लेकर कहा जाता है कि जो भी वहां जाता है वो कभी वापस नहीं आता। इस मेंशन की बात करें तो एक समय था जब लोग इसमें रहते थे, लेकिन ये सालों से सुनसान पड़ा था। अब अमृता अपने पिता की तलाश में इस मेंशन में जाती हैं और वहां जाने के बाद वो वॉचमैन से मिलती है। इसके बाद जो होता है वो किसी का भी दिमाग हिला सकते हैं और इस हॉरर भरे तड़के के लिए आप सीरीज को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- Fateh से बॉलीवुड डेब्यू कर रहा खूंखार विलेन, आखिर कौन है ये स्टार, जिसका बुरा हाल करेंगे Sonu Sood?


Topics:

---विज्ञापन---