Hina Khan Cryptic Post:हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर से जंग के बीच कुछ ऐसा कह दिया है जो अब उनके फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ा रहा है। पिछले कुछ दिनों से हिना खान लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं। पहले तो हिना सिर्फ मोटिवेशनल पोस्ट ही शेयर करती थीं, जिन्हें देखकर उनके चाहने वालों को भी हिम्मत मिलती थी। हालांकि, अब कुछ दिनों से हिना खान के सोशल मीडिया पोस्ट फैंस की टेंशन बढ़ा रहे हैं। कभी वो कह रही हैं कि वो अपना हर दिन ऐसे जी रही हैं, जैसे ये उनका आखिरी दिन हो, तो कभी हिना कुछ कह रही हैं।
समुद्र में खो गया हिना का दिल
इसी बीच अब हिना खान का एक और पोस्ट सामने आ गया है। इस जानलेवा बीमारी के बीच अब हिना खान छुट्टियां मनाने के लिए विदेश गई हुई हैं। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर दिखाया था कि वो समुद्र में डाइव का लुत्फ उठा रही हैं। हिना का कहना है कि इससे उन्हें सुकून मिलता है। समुद्र में वो अपना दिल भी हार बैठी हैं। इसके बाद हिना खान का एक वीडियो सामने आया जिसमें बैकग्राउंड में फरहान अख्तर के फेमस लाइन्स चल रही हैं (जिंदा हो तुम)।
इस जन्म में मुलाकात न हो क्यों बोलीं हिना?
लेकिन इसके बाद हिना खान ने जो शेयर किया है वो देखकर उनके चाहने वाले भी इमोशनल हो गए हैं। हिना ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें एक गीतकार मशहूर गाना 'लग जा गले से' गा रहे हैं। इसे शेयर करते हुए अब हिना खान ने कैप्शन में लिखा, 'शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो न हो।' वैसे तो ये बस एक गाना है, लेकिन अब हिना का इसे शेयर करना उनके फैंस को इमोशनल कर रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस की बीमारी को लेकर उनके फैंस घबराए हुए हैं।
[caption id="attachment_922692" align="aligncenter" ] हिना खान ने शेयर किया पोस्ट[/caption]
यह भी पढ़ें: Eisha Singh और Alice Kaushik का गेम प्लान रिवील, Bigg Boss के घर में क्या है दोनों की स्ट्रेटेजी?
हिना का इस गाने से खास कनेक्शन
आए दिन खबरें सामने आती हैं कि हिना खान तकलीफ में हैं। इन सबके बीच जब वो कुछ ऐसा शेयर करती हैं तो सभी का दिल टूट जाता है। वैसे बता दें, हिना खान को ये गाना बेहद पसंद है। बिग बॉस (Bigg Boss) में कई बार हिना खान को ये गाना गाते हुए सुना गया है। यहां तक कि 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) के दौरान भी वो कई बार ये गीत गुनगुना चुकी हैं और कह चुकी हैं ये उनका फेवरेट गाना है।