TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan पहुंची अबु धाबी, लिखा- ‘मेरी जान’

Hina Khan: हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उन्होंने इस साल बहुत दर्द झेला है। अब इलाज के बीच वो अबु धाबी पहुंच गई हैं, और वहां पर इंस्टा स्टोरी पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ कनेक्ट हैं।

हिना खान
Hina Khan: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के लिए साल 2024 परेशानियों वाला रहा। वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। वहीं इन दिनों वो अबु धाबी में हैं और क्रिसमस वेकेशन को फुल इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनका नया लुक देख फैंस तो बहुत खुश हो गए हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपने हैप्पी डेज की फोटो डाली हैं और पोस्ट पर एक कमेंट पर रिएक्ट करते हुए अपने दिल की बात कही है। आइए एक झलक देखें हिना की जो दर्द के बीच भी हंसना जानती हैं।

नो फिल्टर फोटो की शेयर

हिना खान के बारे में ये बात तो सभी जानते हैं कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहते हुए हर दर्द को साझा किया है। वहीं अब वो अपने हैप्पी डेज के मूवमेंट भी शेयर कर रही हैं। हाल ही में हिना खान अबु धाबी के लिए रवाना हुई हैं।  उन्होंने वहां से अपनी एक नो फिल्टर फोटो शेयर की है, जिसमें बिना मेकअप के भी वो बहुत हसीन लग रही हैं। यह भी पढ़ें:  कैंसर का दर्द झेल रहीं Hina Khan की पोस्ट, I Am Married..देख चौंके फैंस

फेवरेट फूड इंजॉय करती दिखीं हिना

हिना खान ने कैंसर जैसी बीमारी का डटकर सामना किया है। अब दवा खाकर परेशान हो चुकी एक्ट्रेस अबु धाबी में अपना फेवरेट फूड इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शानदार डिश की फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस ने किसी डेजर्ट की वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इसमें ऊपर से लिखा है F.S जो देखने में ही इतनी लजीज हो वो खाने में कितनी शानदार होगी।

क्रिसमस इंजॉय कर रही हिना ने लिखा मेरा सुकून

हिना खान अबु धाबी में क्रिसमस वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। इस दौरान वो सैन्टा से भी मिलीं और उन्होंने इसकी फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की। वहीं एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं जिनमें ब्लू एंड व्हाइट आउटफिट के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने वो बहुत हसीन लग रही हैं। उनकी इन फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। उन्हीं पर रिएक्ट करते हुए हिना खान ने लिखा 'मेरी जान'। वहीं किसी निरमुहा ने लिखा- तुम क्रिसमस की लाइट से ज्यादा चमक रही हो। इस पर रिएक्ट करते हुए हिना ने लिखा- मेरा सुकून। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट आए हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट? बॉटम 2 में ये मजबूत कंटेस्टेंट, किसका होगा सफर खत्म


Topics:

---विज्ञापन---