TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Hina Khan का फायदा उठा रहे हैं पति? Rocky Jaiswal ने मामले पर तोड़ी चुप्पी

Hina Khan, Rocky Jaiswal: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान और उनके पति रॉकी अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों की चर्चा होती है।

Rocky Jaiswal ने तोड़ी चुप्पी। image credit- instagram

Hina Khan, Rocky Jaiswal: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान और उनके पति इन दिनों 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं। शो से अक्सर दोनों की वीडियोज सामने आती रहती हैं। इस बीच हिना के पति को लेकर अब इंटरनेट पर चर्चा हो रही है कि रॉकी, एक्ट्रेस के फेम को यूज कर रहे हैं और उनकी दौलत का फायदा उठा रहे हैं। इस मामले पर अब खुद रॉकी ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि रॉकी ने इस पर क्या कहा?

क्या बोले रॉकी?

ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में रॉकी ने इस सब पर बात की है। रॉकी ने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं हिना की पॉजिशन, दौलत और रुपये को जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए यूज कर रहा हूं, लेकिन ये सब कहां से आता है। रॉकी ने कहा कि ये सब ख्वाहिश से आता है। उन लोगों के अंदर से जो वो जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हैं, जो मैंने लाइफ में हासिल किया है। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के सेट पर दिखें Salman Khan, भाईजान का ‘दबंग’ लुक वायरल

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---