TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan की ढाल बने Rocky Jaiswal, अस्पताल से मिला सबूत

Hina Khan: हिना खान अस्पताल में भर्ती हैं और इस दौरान उनका सहारा कौन बना है? अब वो खुद एक्ट्रेस ने रिवील कर दिया है। हिना ने एक तस्वीर शेयर की है, जो वायरल हो रही है।

Hina Khan Rocky Jaiswal File Photo
Hina Khan: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान अस्पताल में भर्ती हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर रिवील किया था कि वो एडमिट हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक के बाद एक पोस्ट कर हिंट दिए कि वो इस दौरान कितनी भावुक हैं। कैंसर का इलाज सिर्फ शारीरिक दर्द नहीं देता, बल्कि इस बीमारी से लड़ते हुए अक्सर शख्स मानसिक रूप से भी तंग आ जाता है। अपनी हालत और अपने करीबियों का दुख और तकलीफ देखकर हिना खान भी कई बार टूट जाती हैं।

कैंसर ट्रीटमेंट में हिना खान का सपोर्ट सिस्टम बने बॉयफ्रेंड रॉकी

ऐसे में इस मुश्किल हालात में उनका सहारा उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) बने हैं। वो हर तकलीफ में हिना खान के साथ हैं और उनकी ढाल बनकर खड़े हैं। पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि हिना और रॉकी का ब्रेकअप हो चुका है। सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि हिना और रॉकी अलग हो गए हैं। दरअसल, काफी समय तक इन दोनों ने साथ में कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया था। ऐसे में लोगों ने इनके अलग होने के कयास लगाने शुरू कर दिए थे। हालांकि, इनका रिश्ता कितना मजबूत है? ये तो तब पता चला जब हिना खान का कैंसर ट्रीटमेंट शुरू हुआ।

काम छोड़ हिना के साथ अस्पताल में दिखे रॉकी जायसवाल

रॉकी जायसवाल अक्सर हिना खान के साथ नजर आ रहे हैं। चाहे हिना खान वेकेशन पर हों या फिर अस्पताल के बिस्तर पर, उनके बॉयफ्रेंड हर वक्त उनके साथ नजर आते हैं। इस वक्त जब हिना खान हॉस्पिटल में एडमिट हैं, तब भी रॉकी जायसवाल वहीं मौजूद हैं। अपना काम छोड़कर रॉकी बस अपनी गर्लफ्रेंड की सेवा में हाजिर हैं। इस बात का सबूत इस बार खुद हिना खान ने दिया है। अपने लेटेस्ट पोस्ट में हिना ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में हिना के सामने कप रखा हुआ है। हालांकि, हिना का चेहरा नजर नहीं आ रहा। वो तो बस बेड पर बैठी हुई हैं, जबकि रॉकी उनके रूम में खड़े होकर अखबार पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। [caption id="attachment_1074298" align="aligncenter" ] Hina Khan[/caption] यह भी पढ़ें: Chandramukhi Chautala की ये कैसी हुई हालत? Kavita Kaushik ने इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की भयानक तस्वीर

हिना ने अस्पताल से शेयर की तस्वीर

इस फोटो को देखकर लग रहा है जैसे रॉकी हर समय हिना खान के साथ हैं। हिना खान को बॉयफ्रेंड के सपोर्ट से बेहद हिम्मत मिल रही है। हिना लगातार रॉकी जायसवाल के लिए पोस्ट शेयर कर उन पर प्यार भी लुटा रही हैं। ये तस्वीर भी एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड को अप्रिशिएट करने के लिए ही शेयर की है। इस फोटो के साथ हिना खान ने व्हाइट हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। आपको बता दें, कुछ समय पहले एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी रिवील किया था कि एक बार विक्की भी हिना से अस्पताल में मिले थे और तब भी रॉकी हर पल हिना के साथ थे।


Topics:

---विज्ञापन---