---विज्ञापन---

Heeramandi ही नहीं Laapataa Ladies से भी छाई हसीना? कौन हैं ये एक्ट्रेस जिन्होंने 18 साल की उम्र में मचाया तहलका?

Heeramandi Actress debuted with Aamir Khan film: पहले टीवी, फिर थिएटर और अब ओटीटी पर छा गई ये हसीना। जी हां, वो हसीना जो पहली ही फिल्म से स्टार बनकर सामने आई। इतना ही नहीं बल्कि प्रीति जिंटा से भी उनका खास कनेक्शन है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 4, 2024 10:03
Share :
Heeramandi Actress debuted with Aamir Khan film
Heeramandi Actress debuted with Aamir Khan film

Heeramandi Actress debuted with Aamir Khan film: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ छाई हुई है। इस सीरीज की हसानीओं ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है, लेकिन एक हसीना ऐसी भी हैं, जिन्होंने डेब्यू तो आमिर खान की फिल्म से किया था, लेकिन प्रीति जिंटा से उनका खास कनेक्शन है। अगर आप भी सीरीज में उन्हें पहचानने से चूक गए, तो परेशान नहीं हों, क्योंकि आज हम उस हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

कौन हैं ये हसीना?

हीरामंडी में मल्लिकाजान से लेकर फरीदन तक हर किसी ने बढ़िया काम किया है, लेकिन हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ‘हीरामंडी’ की शमा हैं। जी हां, शमा यानी प्रतिभा रांटा, जिन्होंने ना सिर्फ हीरामंडी बल्कि लापता लेडिज से भी लोगों का दिल जीता है। प्रतिभा रांटा ने हीरामंडी में शमा को किरदार निभाया है तो लापता लेडिज की ‘जया’ बनकर भी उन्होंने लोगों के दिलों को छुआ है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Pratibha Rantta (@pratibha_ranta)

डेब्यू फिल्म से बनीं स्टार

प्रतिभा रांटा इन दिनों लोगों के दिलों पर छाई हुई है। उन्होंने अपने काम से साबित कर दिया कि वो एक कमाल की अदाकारा हैं। जी हां, वैसे तो प्रतिभा ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढाव देखें हैं, लेकिन उनका काम बता रहा है कि वो सच में प्रतिभाशाली है। एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वो अकेले मुंबई आई थी और उन्हें पहला शो ‘कुर्बान हुआ’ मिला, जिससे उन्होंने 18 साल की उम्र में ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। प्रतिभा ने आमिर खान प्रोडक्शंस की किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ से डेब्यू किया और एक बार फिर से लोगों के दिलों पर छा गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratibha Rantta (@pratibha_ranta)

प्रीति जिंटा से क्या कनेक्शन?

अब जब प्रतिभा अपनी पहली फिल्म से ही स्टार बनकर उभरी तो भला हीरामंडी में भी कहां वो पीछे रहती। जी हां, हीरामंडी में संजीदा शेख की बेटी शमा के किरदार से प्रतिभा ने ना सिर्फ अपना ओटीटी डेब्यू किया बल्कि वो फिर से छा गईं। इतना ही नहीं बल्कि प्रतिभा का प्रीति जिंटा से भी खास कनेक्शन है। जी हां, पीटीआई से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि प्रीति जिंटा मेरे होमटाउन (शिमला, हिमाचल प्रदेश) से हैं और उसी स्कूल में पढ़ी हैं।”

यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड नहीं तो किसकी वजह से टॉपलैस होकर बाहर निकली Britney Spears? कौन बना होटल ड्रामा की वजह?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 04, 2024 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें