Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर आरती भोरिया (Aarti Bhoriya) के डांस वीडियोज भी इन दिनों यूट्यूब पर छाए हुए हैं। डांसर के गदर डांस मूव्स और कातिलाना अदाएं अक्सर फैंस के दिलों पर छुरियां चलाते नजर आते हैं। ट्रेंडिंग हो रहे वीडियो (Aarti Bhoriya Dance Video) में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देख फैंस को पसीना आ गया है।
आरती भोरिया के डांस वीडियो को M SERIES नाम के यू्ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अबतक 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 337 लोगों ने इसपर लाइक का बटन दबाते हुए कमेंट कर प्यार बरसाया है।
औरपढ़िए -फोटोशूट विवाद में बढ़ सकती हैं रणवीर सिंह की मुश्किलें, मुंबई पुलिस करेगी तलबयहां देखें वीडियो-
वीडियो में हरियाणवी डांसर पिंक कलर का सूट पहने हरियाणवी गाने पर बेहतरीन लटके-झटके और ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। हसीना का अंदाज और कातिलाना डांस यूट्यूब पर खूब गदर मचा रहा है। साथ ही वहां इकट्ठी भीड़ भी आरती का डांस देख झूमती देखी जा रही है।
औरपढ़िए -Laal Singh Chaddha को एक और तगड़ा झटका, रिलीज के साथ ही FIR दर्जऔरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें